*एसपी धमतरी के निर्देश पर शक्ति टीम द्वारा किरण पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल कूरुद में जन-जागरूकता की पहल*
*स्कूल में विद्यार्थियों को दी गई साइबर सुरक्षा, यातायात एवं महिला सुरक्षा की जानकारी*
●इसी कड़ी में शक्ति टीम ने थाना कुरुद क्षेत्रांतर्गत किरण पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल, कुरुद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा, यातायात सुरक्षा नियमों, बालक-बालिका एवं महिला सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।
●टीम द्वारा छात्रों को बताया गया कि इंटरनेट एवं सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग कैसे किया जाए तथा साइबर अपराधियों से किस प्रकार सावधान रहना चाहिए। साथ ही उन्हें हेल्पलाइन नंबर 112, 1930 (साइबर फ्रॉड शिकायत हेतु) एवं 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन) की जानकारी दी गई, जिससे वे आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्राप्त कर सकें।
●यातायात नियमों का पालन करने की महत्ता समझाते हुए छात्रों को हेलमेट पहनने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने एवं सड़क पर सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं बालक-बालिकाओं एवं विशेषकर बालिकाओं को आत्मरक्षा के सरल उपाय भी बताए गए।
●इस दौरान छात्रों ने भी सक्रियता से प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर शक्ति टीम के सदस्यों द्वारा विस्तारपूर्वक दिया गया।
●धमतरी पुलिस की इस पहल का विद्यालय प्रबंधन एवं विद्यार्थियों ने स्वागत किया तथा इसे अत्यंत उपयोगी और प्रेरणादायी बताया।

