आज संकुल केंद्र बेलौदी में
संकुल स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे संकुल के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले शिक्षक एवं विभिन्न माध्यमों एवं स्तर में सम्मान प्राप्त किये है उन शिक्षकों का संकुल स्तरीय सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष कुमार ध्रुव सर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मगरलोड, विशिष्ट अतिथि तामेश्वर ठाकुर सर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मगरलोड, धीरज कुमार देवांगन सर प्राचार्य हाई स्कूल खैरझिटी, अध्यक्षता अशोक कुमार पटेल सर प्राचार्य हायर सेकेण्डरी स्कूल बेलौदी कर रहे थे।इस अवसर पर अशोक कुमार साहू शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला हरदी को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार ध्रुव सर एवं तामेश्वर ठाकुर सर विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक के कर कमलों से शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य, नवाचारी गतिविधि के माध्यम से शिक्षा, विनोबा एप्स में जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर सम्मान प्राप्त करने एवं नवीन प्रयोगो के लिए संकुल का गौरव बढ़ाने के लिए संकुल स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया।
सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षकों अशोक पटेल संकुल प्राचार्य बेलौदी, संतोष साहू व्याख्याता, रूपकुमार ध्रुव प्रधान पाठक, अशोक कुमार साहू शिक्षक,कोमलेश साहू शिक्षक,
खिलेश्वर कश्यप शिक्षक, मनोज कुमार साहू प्रधान पाठक, सीमा साहू शिक्षक
नोहर सिंह कंवर सहायक शिक्षक, भूषण लाल जगनायक, - प्रमिला कंवर सहायक शिक्षक इन सभी का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित शिक्षक साथियों को विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार ध्रुव सर के द्वारा शुभकामनाएं दी गई और उन्होंने कहा सम्मान प्राप्त करना आसान है और उसे सम्मान को बनाए रखना ज्यादा कठिन हैं अतः आप सभी बेहतर ढंग से बच्चों को शिक्षा प्रदान करें और जहां कहीं भी मेरी आवश्यकता होगी मैं जरूर आपकी मदद के लिए तैयार हूं। इस कार्यक्रम का संचालन दानिक राम यादव की द्वारा किया गया इस अवसर पर संकुल के सभी शिक्षक साथी तिलक राम साहू, टूकेश्वर साहू , शीत कुमार ध्रुव, अशोक कुमार कश्यप, सोफिया सैनिक, कान्ति साहू , पेमेश्वरी कंवर व्याख्याता , गैंदालाल साहू,इन्देश्वरी कश्यप, सविता साहू प्रधान पाठक, डायमन ध्रुव, रेमन लाल धृतलहरें, ओमप्रकाश साहू शिक्षक, भेखराम नगारची, केशर कुमार साहू, ओमप्रकाश साहू, घनश्याम यादव, नेहा साहू, भूमिका साहू उपस्थिति रहे । इन सभी के द्वारा सभी सम्मानित शिक्षक साथियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।