*एसपी धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस की सख़्त पहल - गुंडा, निगरानी व बदमाशों की नियमित काउंसलिंग, गतिविधियों की समीक्षा एवं सुधार हेतु सख्त हिदायत*
● एसपी धमतरी के स्पष्ट दिशा-निर्देशों के तहत थाना सिटी कोतवाली धमतरी क्षेत्र के सक्रिय गुंडा, निगरानी एवं आदतन बदमाशों पर कड़ी निगरानी रखने तथा उनके आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एक विशेष पुलिस अभियान निरंतर संचालित किया जा रहा है।
● सीएसपी धमतरी के मार्गदर्शन में क्षेत्र के बदमाशों को हर शनिवार थाना/कार्यालय में तलब किया जाता है, जहां उनकी-
● वर्तमान गतिविधियों,
● आर्थिक स्रोत,
● रहन-सहन की स्थिति,
● उनकी मौजूदा लोकेशन एवं दिनचर्या
की विस्तृत जानकारी ली जाती है।
◆ *अभियान का उद्देश्य*- अपराध पर रोक, सुधार की पहल और समाज में पुनर्स्थापन
इस पहल का मुख्य लक्ष्य केवल निगरानी ही नहीं बल्कि -
● अपराध की पुनरावृत्ति रोकना
● युवाओं/निगरानीशुदा व्यक्तियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना
● गुंडागर्दी, अवैध गतिविधियों व आपराधिक सामूहिकता को समाप्त करना
● पुलिस अधिकारियों द्वारा इन व्यक्तियों को सख्त चेतावनी दी जाती है कि - यदि वे पुनः किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
● साथ ही, उन्हें यह भी समझाइश दी जाती है कि - अच्छे कार्यों में संलग्न होकर सम्मानजनक जीवन जीने से समाज में उनका स्थान और भविष्य दोनों सुरक्षित रहेंगे।
◆ *सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई प्रमुख प्रक्रियाएँ*
● सभी निगरानी/गुंडा सूची के व्यक्तियों का सत्यापन
● परिवारिक व सामाजिक पृष्ठभूमि का विश्लेषण
● व्यवसाय/रोजगार एवं आय के स्रोत की जाँच
● निवास स्थान का सत्यापन एवं परिवर्तन की निगरानी
● कानूनी प्रावधानों की जानकारी और सुधार हेतु मार्गदर्शन
● अपराध मुक्त जीवन जीने हेतु प्रेरित किया जाना
● सामाजिक मुख्यधारा में वापस लाने हेतु परामर्श
सीएसपी धमतरी ने सभी को स्पष्ट निर्देश दिए कि—
● समाज में भय पैदा करने वाली हर गतिविधि तुरंत बंद करें
● गुंडागर्दी, धमकी, अवैध वसूली जैसी गतिविधियों से दूर रहें
● शांति, सद्भाव और कानून का पालन करते हुए जनजीवन में योगदान दें
◆ पुलिस की चेतावनी — दोबारा अपराध किया तो सीधे कठोर कार्रवाई
◆ काउंसलिंग के दौरान बदमाशों को यह चेतावनी दी गई कि—
● किसी भी संदिग्ध/आपत्तिजनक गतिविधि की जानकारी मिलते ही
● उन पर (Gang Chart, Goonda Act, Preventive Measures), स्थायी वारंट, लाइफस्टाइल जांच, संपत्ति जांच
जैसी कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
◆ *आम जनता के सहयोग की अपील*
● धमतरी पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि -
● क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत दें
● डायल 112 अथवा नजदीकी पुलिस थाने में संपर्क करें
● नागरिकों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है
