Ad Code

Responsive Advertisement

*दो अलग-अलग प्रकरणों में 77.560 लीटर अवैध शराब के साथ 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।*


थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रातंर्गत मुखबिर एवं थाना पेट्रोलिंग को सक्रिय किया गया था। दिनांक 12.12.2025 को थाना प्रभारी फ़िंगेश्वर से सूचना मिला कि एक सफेद रंग की एक चार पहिया वाहन सूमो गोल्ड क्रमांक CG 04 KP 7736 सूचना तस्दीकी हेतु हमराह स्टाफ मय गवाहन के शिव मंदिर के सामने मेन रोड ग्राम जमाही के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर आने जाने वाले संद्धिग्ध वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान मुखबीर की बताये निशानदेही पर एक सफेद रंग की एक चार पहिया वाहन सूमो गोल्ड क्रमांक CG 04 KP 7736 को रोककर पूछताछ किया। आरोपी चालक द्वारा अपना 01) नाम खिलेश साहू पिता परस राम साहू उम्र 36 वर्ष व वाहन के पीछे बैठे आरोपी 02) घनाराम साहू पिता तोषु राम साहू उम्र 32 वर्ष, 03) नरसु राम ध्रुव पिता सुखराम ध्रुव उम्र 44 वर्ष, 04) त्रिलोकी वर्मा पिता भोज राम वर्मा उम्र 28 वर्ष, 05) डिगेश साहू पिता तिरिथ राम साहू उम्र 31 वर्ष सभी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया। वाहन के पीछे दो जरकीन मे कच्ची महुआ शराब में 35-35 लीटर क्षमता वाली मे भारी मात्रा मे कुल 70 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 14000 रूपये का होना पाया गया। घटना में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली एक चार पहिया वाहन सूमो CG 04 KP 7736 कीमती 3,50,0000 रूपये जुमला कीमती 3,64,0000 को मुताबिक जप्ती पत्रक के उपस्थित गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोपियों का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

इस प्रकार पूनः थाना प्रभारी फिंगेष्वर को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 04 DG 1753 के टंकी के उपर भारी मात्रा मे शराब रखकर िंफंगेश्वर से बोरसी की ओर जा रहा है। सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन के थाना फिंगेश्वर के आगे नहर किनारे के पास घेराबंदी मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 04 DG 1753 को रोककर नाम पता पुछने पर अपना नाम खुमान सिंह ध्रुव पिता पवन कुमार ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकिन भेण्ड्री थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद का रहने वाला बताया। जिसका तलाशी लेने पर एक नीला पीला रंग के कपडे के थैला के अंदर देशी मशाला शराब 22 पौवा प्रत्येक मे 180-180 एमएल भरा हुआ कीमती 2200 रू0 व देशी प्लेन शराब 20 पौवा प्रत्येक मे 180-180 एमएल भरा हुआ कीमती 1600 रू0 कुल 7.560 बल्क लीटर शराब कुल किमती 3,800 रूपये तथा एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक CG 04 DG 1753 किमती 40000 रूपये को मुताबिक जप्ती0 पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्तकर कब्जा पुलिस मे लिया गया। आरोरी का उक्त कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आबकारी एक्ट के दोनो प्रकणों में संलिप्त 06 आरोपियों को विधिवत समक्ष गवाहन के गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। 


 *गिरफ्तार आरोपी* -

01) नाम खिलेश साहू पिता परस राम साहू उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

02) घनाराम साहू पिता तोषु राम साहू उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

03) नरसु राम ध्रुव पिता सुखराम ध्रुव उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

04) त्रिलोकी वर्मा पिता भोज राम वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

05) डिगेश साहू पिता तिरिथ राम साहू उम्र 31 वर्ष निवासी ग्राम सहसपुर थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद

06) खुमान सिंह ध्रुव पिता पवन कुमार ध्रुव उम्र 35 वर्ष साकिन भेण्ड्री थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद


 *जप्त सामग्री* -

01) कुल 70 लीटर देशी कच्ची महुआ शराब कीमती 14000 रूपये। घटना में प्रयुक्त पुरानी इस्तेमाली एक चार पहिया वाहन सूमो क्र0 CG 04 KP 7736 कीमती 3,50,0000 रूपये जुमला कीमती 3,64,0000

02) कुल 7.560 बल्क लीटर शराब कुल कीमती 3,800 रूपये तथा एक मोटर सायकल एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 04 DG 1753 किमती 40000 रूपये

Ad Code

Responsive Advertisement