धमतरी/कुरूद :- धमतरी जिला के कुरूद ब्लाक के ग्राम पंचायत परखंदा में दिनांक 12 दिसंबर को विकासखंड स्तरीय निशुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर तथा मितानिन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य प्रवक्ता डॉ प्रवीण चंद्राकर ने स्वास्थ्य के संबंध में ग्रामवासियों को अवगत कराया और बताया कि कैसे हम अपने स्वास्थ्य को सुंदर और सुरक्षित रख सकते है उन्होंने बताया कि आज की पीढ़ी रासायनिक युक्त चावल सब्जी आदि का सेवन करते है जिससे स्वास्थ्य खराब होने आशंका अधिक बनी रहती है चलो हम संकल्प ले कि आज से हम आर्गेनिक युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन करे और बीमारियों से बच सके । तत्पश्चात ग्रामवासियों को आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया गया।
इसी तारतम्य में गांव में स्वास्थ्य सेवाओं, जन-जागरूकता तथा मातृ-शिशु देखभाल में सक्रिय भूमिका निभाने वाली मितानिनों को पंचायत की ओर से श्रीफल, शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।। इस अवसर पर उपस्थित सरपंच श्रीमती माधुरी मोहित साहू ने मितानिनों के कार्यों की सराहना की। कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मितानिन संघ महत्वपूर्ण कड़ी हैं। उनकी निष्ठा व सेवा भावना से ही गांव में स्वास्थ्य जागरूकता निरंतर बढ़ रही है और आमजन स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो रहे है मै मितानिन दीदियों का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित करती हु आप लोग ऐसे ही सेवा और समर्पण की भावना से कार्य करते रहे और हमारे गांव को एक नया आयाम दे । इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक गिरेंद्र साहू, शोभा पटेल, मिलन निषाद, मोहित साहू, सचिव लुकेश साहू, गजेंद्र साहू, खिलेश साहू, संतोष निषाद, मुन्ना निषाद, यशोदा निषाद, दसोदा साहू, पूनम साहू, दीपा साहू, राजुला सतनामी, रेखा पटेल, तला निषाद, रूपेश निषाद एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ खिलेश कुमार, डॉ सेवंत कुमार साहू, डॉ संदीप पटवा, अवधेश प्रसाद, रेकी सिन्हा, नेहा पाटले, महेश्वर पटेल, छन्नू साहू, तुमेश कुमार साहू, कुंजबिहारी, गजरतन, ओमप्रकाश साहू, विकास प्रजापति, किघुराम डहरिया, लालजी साहू, नंदलाल कंवर, कुणाल जोशी सहित ग्राम के सभी स्कूली स्टॉफगण उपस्थित थे।

