@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
शक्ति केंद्र ग्राम खिसोरा के अटल चौंक में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री भारत रत्न आदरणीय अटल बिहारी बाजपेयी जी की जन्म शताब्दी सुशासन दिवस के रूप में धुमधाम और हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच ग्राम पंचायत खिसोरा गिरेश साहू ने किया। कार्यक्रम में बुथ अध्यक्ष तनेश कुमार साहू, युगल किशोर पटेल, राजेन्द्र पटेल तीरथ साहू गौतम पटेल उपसरपंच रामकिसुन निषाद लुकेश साहू सहित पंचगण एवं ग्रीन आर्मी के सदस्य उपस्थित थे।