Ad Code

Responsive Advertisement

*युक्तियुक्तकरण से प्रताड़ित शिक्षिका का स्कूल से आते वक़्त सड़क दुर्घटना में मौत का जिम्मेदार कौन*


 

कुरुद विकासखंड में युक्ति युक्त करण में विकासखंड शिक्षा अधिकारी का नियमों का गलत व्याख्या कर अंग्रेजी के चार व्याख्याता को दर्ज के अनुपात को ध्यान न देकर केवल विद्यालय की समय सारणी के हिसाब से पास में रिक्त पद होते हुए बहुत दूर स्थानांतरण कर दिया गया जिसके कारण शिक्षिका नंदिनी सिन्हा व्याख्याता अंग्रेजी हायर सेकेण्डरी अंवरी का युक्ति युक्त करण हायर सेकेण्डरी कुंडेल मगरलोड ब्लॉक कर दिया गया था 

स्कूल से आते वक़्त उनका कोड़ेबोड़ के पास सड़क दुर्घटना में जान चली गईl ज्ञात हो की उक्त शिक्षिका को दिनांक 05 /06/2025 को कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने त्रुटि वस गलत जगह चुन लेने वाली अन्नपूर्णा सोनी जिन्होंने हाई स्कूल भैंसबोड लिया था उनके साथ आपसी संसोशन के लिए आवेदन किया गया था लेकिन आश्वासन देकर भी इनका संसोधन नही किया गया कलेक्टर के आश्वासन पर रात 9 बजे तक कलेक्टरेट में वैठी थीं, अंवरी के जनप्रतिनिधि और शाला प्रबंधन समिति ने भी इनका स्थानांतरण न करने आवेदन निवेदन किया था,

शिक्षिका मनमाने तरिके से हुए युक्ति युक्त करण से बहुत आहात व मानसिक रूप से परेशान थीं 

संभाग स्तर की सुनवाई का परिणाम भी सकारात्मक आते नही दिख रहा था 

कही न कही युक्ति युक्त करण की गलत नीति के कारण हमने एक कर्मठ, योग्य और ईमानदार शिक्षक को खो दिया इसका जिम्मेदार कौन हैं, इस घटना से धमतरी जिले शिक्षकों के में आक्रोश व्याप्त हैं |

Ad Code

Responsive Advertisement