Ad Code

Responsive Advertisement

सेमरा में कबड्डी प्रतियोगिता 31 को


@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @

कुरूद ...हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी नववर्ष की आगमन पर, लक्ष्य युवा मंच व ग्रामीणों के विशेष सहयोग से 31.12.2024 दिन मंगलवार को आदर्श ग्राम सेमरा (भखारा) में एक दिवसीय रात्रिकालीन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन (चांदापारा ,साहू वेल्डिंग के सामने) में किया जा रहा है जिसमें प्रथम 8025, द्वितीय 5025,तृतीय 3025 रूपये रखा गया , संपर्क तामेश्वर साहू 8821083455, चैनसिंह 6268848589, मोंटू साहू 9713900481, जिसकी जानकारी टीम के सदस्यों ने दी ।

Ad Code

Responsive Advertisement