@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
नगरी /सिहावा- नगरी क्षेत्र से लगे ग्राम मारागांव में कोसरिया मरार पटेल समाज द्वारा मारागांव के पटेल निवास में स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति सर्व प्रथम पटेल समाज की ईष्ट देवी मां शाकंभरी की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर पुरे विधिविधान से हवन पूजन कार्य किया गया व कोसरिया मरार पटेल समाज के राजा लतखोर पटेल, पटेल समाज के खुटैत नारायण सिंह पटेल ने ग्राम मारागांव के सभी समाजिक बंधुओं को पटेल समाज के द्वारा बनाये गये नियम को समाजिक स्तर पर हर समाजिक परिवार को अपनाने की बात कही ,वहीं सिहावा राज कोसरिया मरार पटेल समाज संरक्षक अमर सिंह पटेल ने सभी समाजिक बंधुओं को समाज के रिती रिवाज को ससम्मान अपनाने व समाज के हर कार्य में शामिल होने की बात कही, सिहावा राज अध्यक्ष कन्हैयालाल कौशल ने कहा कि समाज के हर कार्य में बढ़चढकर हिस्सा ले और लोगों को आगे बढ़ाने का प्रयास करें खासकर युवा वर्ग को जो आगे चलकर समाज के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेगा और हर कार्य में युवा वर्ग को पुछपरख करे, तभी युवाओं का मनोबल बढ़ेगा। समाजिक स्तर पर पुजा अर्चना के अवसर पर लतखोर पटेल राजा, नारायण पटेल खुटैत, अमरसिंह पटेल संरक्षक, कन्हैयालाल कौशल अध्यक्ष, मोतीलाल पटेल उपाध्यक्ष सिहावा राज मारागांव,कुंज लाल पटेल न्याय पंच मारागांव, बृजलाल पटेल ग्रामीण अध्यक्ष मारागांव ,नंद कुमार पटेल युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष मारागांव,डामे पटेल, दिलीप पटेल, सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, बच्चे, समाजिक बंधु बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त जानकारी कोसरिया मरार पटेल समाज मिडिया प्रभारी राजू पटेल ने दिया।