Ad Code

Responsive Advertisement

सांकरा में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्मदिवस मनाया नागरिकों का किया सम्मान,,,


नगरी/सिहावा - देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की 100 वां जन्मदिवस ग्राम पंचायत सांकरा के अटल चौक में मनाया गया सर्व प्रथम श्री अटल बिहारी वाजपेई जी पूर्व प्रधानमंत्री की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए नमन किया तत्पश्चात ग्राम पंचायत सांकरा सचिव मदन सेन ने मंचीय सभा कार्यक्रम द्वारा 


@राजू साहू की खास रिपोर्ट @


 ग्राम पंचायत सांकरा के पंचायत प्रतिनिधि, वरिष्ठजनों, कृषक बंधुओं का तिलक वंदन करते हुए पुष्प माला से सम्मान किया गया सचिव मदन सेन ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी के जीवन पर आधारित अपने विचार सभी बताया और उनके द्वारा किए हुए कार्यों को सिख लेकिन अपनाने की बात कही इस अवसर पर उपसरपंच पारस साहु, बलराम ठाकुर वार्ड पंच, हेमलाल ध्रुव वार्ड पंच,डिगेश्वर सिन्हा वार्ड पंच, श्रीमती ध्रुव वार्ड पंच, शति मरकाम पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सांकरा, रोमन साहु वार्ड पंच,नागेन्द्र बोरझा सचिव मानस सम्मेलन समिति सांकरा, राजू पटेल आजीवन संरक्षक मानस सम्मेलन समिति सांकरा, जन्मेजय साहुसमाज पूर्व अध्यक्ष ग्रामीण सांकरा, डायमंड निर्मलकर,भोला परिहार, राकेश परिहार, देवांगन जी,प्रवीर साहु, हितेश महेश सिन्हा, सहित शंकर चौक के वार्डवासी ग्राम पंचायत सांकरा के सचिव मदन सेन, कम्प्यूटर आपरेटर ईश्वर मत्सयपाल, पंचायत कर्मचारी रूपेश कुमार पटेल,मिलन पटेल, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Ad Code

Responsive Advertisement