Ad Code

Responsive Advertisement

मगरलोड ब्लॉक ग्राम भोथीडीह अटल चौक प्रांगण में नववर्ष महोत्सव एवं रात्रिकालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन 11जनवरी शनिवार को नवदीप डांस ग्रुप समिति और समस्त ग्रामवासी तत्वाधान में आयोजन कियाजएगा


 @ राजू साहू की खास रिपोर्ट @

मगरलोड ब्लॉक ग्राम भोथीडीह अटल चौक प्रांगण में नववर्ष महोत्सव एवं रात्रिकालीन डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन 11जनवरी शनिवार को नवदीप डांस ग्रुप समिति और समस्त ग्राम वासी के सहयोग से किया जा रहा है प्रतियोगिता में सामूहिक प्रथम पुरस्कार 6025 रुपया रिहान, उदिती,लावण्या निषाद भोथीडीह के द्वारा, द्वितीय पुरस्कार 4025 रूपा केवल वर्मा सरपंच बोड़रा के द्वारा ,तृतीय पुरस्कार शेख अरमान के पोता शेख असलान के द्वारा एवं एकल डांस में प्रथम पुरस्कार 4000 रुपया परमेश्वर कंवर (ग्राम पटेल) भोथीडीह द्वारा ,द्वितीय पुरस्कार 2500 रुपया भूषण साहू सरपंच सौंगा के द्वारा, तृतीय पुरस्कार 1025 रुपया सागर गुप्ता ज्वेलर्स भोथीडीह के द्वारा दिया जाएगा प्रवेश शुल्क सामूहिक में 201 रुपया और एकल में 100 रुपया रखा गया है और सभी प्रतिभागी को मेडल कुमारी कमला ध्रुव,जानकी पटेल द्वारा एवं शील्ड आयोजक समिति द्वारा कार्यक्रम की तैयारी खिलेश मानिकपुरी से भीष्मक पटेल ,सुभाष निषाद, धर्मेंद्र सोनी, देवेंद्र सिन्हा,रमन निषाद,गणेश निषाद,कमलेश निषाद,रविंद दीवान,भोज साहू,यशवंत लहरें, पूरण सोनी एवं समस्त ग्रामवासी कार्य में जुटे है संपर्क खिलेश मानिकपुरी मो.6260504506




Ad Code

Responsive Advertisement