मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह-सुबह सूचना मिली कि बोड़रा नहर के किनारे एक लाश तैरते हुए आ रही है। किनारे में देखा गया तो लाल रंग का सलवार कुर्ती पहने युवती
थी। जिसे बाहर निकाला गया। शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। लाश की शिनाख्त के लगातार पता तलाश की जा रही थी।
आखिरकार उसकी पहचान विंध्यवासिनी वार्ड निवासी सोनल राव सालुंके 24 वर्ष C/O संतोष राव के रूप में हुई है। युवती दो दिनों से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है।बताया जा रहा है कि वह टोस्ट फैक्ट्री में काम करती थी। आगे की जांच जुट गई पुलिस