Ad Code

Responsive Advertisement

24 वर्षीय युवती की नहर के किनारे एक लाश तैरते हुए मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी


धमतरी | अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बोड़रा नहर में युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को वरदान एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान, हेमंत साहू, महेंद्र साहू, पप्पू साहू, खिलावन साहू के सहयोग से जिला अस्पताल धमतरी लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह-सुबह सूचना मिली कि बोड़रा नहर के किनारे एक लाश तैरते हुए आ रही है। किनारे में देखा गया तो लाल रंग का सलवार कुर्ती पहने युवती
थी। जिसे बाहर निकाला गया। शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। लाश की शिनाख्त के लगातार पता तलाश की जा रही थी।

आखिरकार उसकी पहचान विंध्यवासिनी वार्ड निवासी सोनल राव सालुंके 24 वर्ष C/O संतोष राव के रूप में हुई है। युवती दो दिनों से लापता थी। जिसकी गुमशुदगी कोतवाली थाना में दर्ज कराई गई है।बताया जा रहा है कि वह टोस्ट फैक्ट्री में काम करती थी। आगे की जांच जुट गई पुलिस 

Ad Code

Responsive Advertisement