Ad Code

Responsive Advertisement

एक मामले में 17 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को धमतरी पुलिस थाना केरेगांव ने किया कांकेर से गिरफ्तार


@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @

*थाना अर्जुनी के एक मामले में 17 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी को धमतरी पुलिस थाना केरेगांव ने किया कांकेर से गिरफ्तार*

*आरोपी के विरुद्ध थाना अर्जुनी में वर्ष 2008 में धारा 363, 366,376 भादवि० के तहत है अपराध पंजीबद्ध*

*सक्षिप्त विवरण*-: आरोपी खेमलाल पिता रिखीराम ग्राम कोर्रा (डोकाल) थाना अर्जुनी जिला धमतरी के विरूद्ध थाना अर्जुनी में अप० क्र० 259/2008 धारा 363, 366, 376 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध होने के पश्चात से आरोपी (विगत 17 वर्षों) से फरार था, जो माननीय न्यायालय धमतरी द्वारा आरोपी के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया था, जिसकी पतासाजी हेतु मुखबिर लगाया था,की दिनांक 05.01.24 आरोपी खेमलाल अपने साढू के यहां कांकेर पारिवारिक कार्यक्रम के लिए आया था, जो मुखबिर से सूचना मिलने पर तत्काल आरोपी को थाना केरेगांव स्टॉफ द्वारा कांकेर में घेराबंदी कर पकड़कर थाना लाने के बाद संबंधित थाना अर्जुनी को सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया।

 उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केरेगांव सउनि.प्रदीप सिंह प्रआर०शिव सिंह भदौरिया,डिकेश सिन्हा आरक्षक नागेन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र ठाकुर का विशेष योगदान रहा।

Ad Code

Responsive Advertisement