Ad Code

Responsive Advertisement

सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल मुख्यमंत्री विष्णु देव ने जिले के 64 हितग्राहियों को सामग्री, रशि, चेक, प्रमाण पत्र किया वितरित


 @ राजू साहू की खास रिपोर्ट @

स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन स्कूल के एकलव्य खेल परिसर में

धमतरी / सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल के तहत आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज स्थानीय डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी के एकलव्य खेल परिसर में स्वामित्व कार्ड, आबादी के अधिकार अभिलेख वितरण कार्यक्रम आयोजित में शिरकत किए। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कुल 64 हितग्राहियों को सामग्री, राशि, चेक, प्रमाण पत्र और चाबी वितरित किया। इनमें राजस्व विभाग की ओर से स्वामित्व योजना के तहत 16 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की ओर से 4 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास की चाबी, दो बैंक सखियों और दो लखपति दीदियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसी तरह नगर निगम धमतरी की ओर से राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत बैंक लिंकेज के लिए स्व सहायता समूह को चेक, प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत दो हितग्राहियों को चाबी एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया। 

 मुख्यमंत्री  साय ने विद्युत विभाग की ओर से तीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सौर ऊर्जा कनेक्शन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से दो हितग्राहियां को प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत प्रमाण पत्र, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दो हितग्राहियां को छ.ग. महिला कोष की ऋण योजना के तहत चेक, श्रम विभाग की ओर से मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना और मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना के तहत चार हितग्राहियों और पशुधन विकास विभाग की ओर से राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना के तहत दो हितग्राहियों को डेमो चेक का वितरण किया। इसी तरह कृषि विभाग की ओर से कृषक उन्नति/फसल चक्र परिवर्तन में सहभागिता के लिए दो हितग्राहियों को प्रमाण पत्र, शिक्षा विभाग की ओर से विनोबा योजना के तहत तीन हितग्राहियों को प्रमाण पत्र तथा समाज कल्याण विभाग की ओर से कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण प्रदाय योजना के तहत 18 दिव्यांगजनों को सामग्री का वितरण किया गया।

Ad Code

Responsive Advertisement