Ad Code

Responsive Advertisement

*मिशन रक्षक" अभियान के तहत किरायेदार एवं होटल/लॉज के सत्यापन के लिए बार कोड, लिंक,पोर्टल किया गया जारी*

@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @

▪️ *धमतरी पुलिस का "मिशन रक्षक"अभियान*

▪️ *धमतरी पुलिस ने नवाचार करते हुए, किरायेदार एवं होटल /लॉज में आगंतुकों की जानकारी के लिए किया सुगम पहल*

▪️ *मकान मालिक, किरायेदार की जानकारी व होटल/लॉज,आगंतुकों की जानकारी थाना/चौकी ना जाकर घर बैठे बार कोड,लिंक के माध्यम से कर सकेंगे पुलिस को सूचित*

 *"मिशन रक्षक" का मुख्य उद्देश्य है की जिला धमतरी में निवासरत बाहरी व्यक्तियों की जानकारी एकत्रित की जा सके*

▪️"मिशन रक्षक" अभियान के माध्यम से किरायेदारों,एवं होटल,लॉज में ठहरे गेस्ट का चरित्र सत्यापन का अभियान में दिये गये अलग-अलग लिंक एवं बार कोड को अपने ई-मेल के माध्यम खोलकर पूछे गये जानकारी भरकर भेज सकते हैं। 

▪️ *किरायेदारों के लिए*-: 

 जिसमें एक लिंक,बार कोड के माध्यम से दिये गये कॉलम थाना का नाम,मकान मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, पता,किरायेदार की परिवार की संख्या,किरायेदार का कार्य स्थान,व पता, किरायेदार का स्थाई पता ,आधार कार्ड,शपथ पत्र,अन्य जानकारी को भरकर भेजना है।

▪️ *होटल/लॉज के लिए*-: 

थाना का जहाँ होटल स्थित है,होटल/लॉज का नाम, पता, होटल/लॉज मालिक का संपर्क नंबर, होटल/लॉज का संपर्क नंबर,होटल/लॉज में रुकने वाले गेस्ट का पूरा नाम,गेस्ट का स्थाई पता, गेस्ट का रुकने का कारण,कुल व्यक्ति की संख्या, व्यवसाय का प्रकार, रूकने का दिनांक, गेस्ट का आधार कार्ड, अन्य कोई जानकारी को भरकर भेजना है।

▪️ पुलिस अधीक्षक धमतरी  आंजनेय वार्ष्णेय ने सभी थाना प्रभारियों को जिले में शांति व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए धमतरी जिले में किराये में एवं होटल लॉज में पहचान छुपाकर रहने वालों बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन करने के लिए *मिशन रक्षक* के तहत अभियान चलाकर सत्यापन किये जाने हेतु निर्देश दिया गया है।

Ad Code

Responsive Advertisement