Ad Code

Responsive Advertisement

पड़ोसी के व्यारा नीम पेड़ पर एक युवक ने किया सुसाइड


करेली चौकी अंतर्गत एक युवक ने अपने गमछे से फांसी लगाकर किया आत्महत्या मिली जानकारी अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था मृतक ग्राम भेण्डरी लोकेश यादव पिता भूवनेश्वर यादव उम्र 31 केवट पारा ब्यावरा में लाल गमछा पर पड़ोसी राधे निषाद के व्यारा में नीम के पेड़ फांसी में झूला मिली सूत्र अनुसार मृतक कल घर निकला हुआ था मृतक का छोटे-छोटे दो बच्चे भी है आगे की जांच में करेली बड़ी पुलिस जुट गई है फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है करेली चौकी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर pm रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया pm रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौपा जाएगा

Ad Code

Responsive Advertisement