करेली चौकी अंतर्गत एक युवक ने अपने गमछे से फांसी लगाकर किया आत्महत्या मिली जानकारी अनुसार मृतक शराब पीने का आदी था मृतक ग्राम भेण्डरी लोकेश यादव पिता भूवनेश्वर यादव उम्र 31 केवट पारा ब्यावरा में लाल गमछा पर पड़ोसी राधे निषाद के व्यारा में नीम के पेड़ फांसी में झूला मिली सूत्र अनुसार मृतक कल घर निकला हुआ था मृतक का छोटे-छोटे दो बच्चे भी है आगे की जांच में करेली बड़ी पुलिस जुट गई है फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात है करेली चौकी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर pm रिपोर्ट के लिए भेज दिया गया pm रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों को सौपा जाएगा