मगरलोड़ ब्लाक के ग्राम मोहरेंगा में एक दिवसीय राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसे प्रथम पुरस्कार 10001 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपए तृतीय पुरस्कार 5010 रुपए और चतुर्थ पुरस्कार 3001रूपये रखा गया है
नियम व शर्तें:-
समिति एवं निर्णायक का निर्णय अंतिम व सर्वमान्य होगा।
किसी भी खिलाड़ी को चोंट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होगा ।
सभी मैच मैट में खेला जाएगा।
प्रवेश शुल्क 301/-
टीप:- जो खिलाड़ी रेड करके चार खिलाड़ी को छुकर लाने पर घनश्याम पटेल द्वारा 50₹ दिया जाएगा। खिलाड़ीयों के लिए रहने व खाने कि व्यवस्था रखा गया है, आयोजक समिति द्वारा दी गई टोकन के द्वारा टीम के खिलाड़ीयों को एक साथ ही भोजन दिया जाएगा।
आयोजक:- जय शीतला शक्ति कबड्डी दल बस्तीपारा एवं समस्त ग्रामवासी मोहरेंगा