Ad Code

Responsive Advertisement

शासकीय माध्यमिक शाला हरदी के बच्चों एवं शिक्षकों ने स्वच्छता एवं जल संरक्षण की ली शपथ एवं सभी ने मां के नाम लगाया पेड़


  

आज शासकीय माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला हरदी में शासन की महत्वपूर्ण योजना में से एक भारत स्वच्छता अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष माह सितम्बर में चलाया जाने वाला स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शिक्षक अशोक कुमार साहू के मार्गदर्शन में विद्यालय के शिक्षको एवं समस्त बच्चों को अपने विद्यालय परिसर, कक्षा, शौचालय, ग्राम को स्वच्छ रखने, कूड़ादान तथा शौचालय का उपयोग कर स्वच्छ ग्राम बनाने एवं जल संरक्षण से संबंधित अपने विद्यालय परिसर तथा ग्राम के किसी भी नाल में बहता अनावश्यक पानी को बंद करने तथा भावी पीढ़ी के लिए जल संरक्षित रखने हेतु शपथ दिलाई गई। बच्चों को स्वच्छता के महत्व एवं जल संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया गया। पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए तथा अपने विद्यालय को हरा भरा रखने की दिशा में पहल करते हुए शिक्षक अशोक कुमार साहू के द्वारा समस्त बच्चों को अपने मां के नाम पेड़ लगाने हेतु प्रेरित किया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक भूषण लाल जगनायक, शिक्षक रेमन लाल धृतलहरे, डायमन ध्रुव, इन्देश्वरी कश्यप,कामता प्रसाद साहू, भेखराम नगारची रसोइया यामिनी साहू बिशाखा यादव, शकुन साहू आदि उपस्थित रहे।

Ad Code

Responsive Advertisement