Ad Code

Responsive Advertisement

2 व्यक्ति ई-रिक्शा में शराब रखकर अवैध बिक्री करने वाले कोचिया गिरफ्तार



*कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही, आरोपियों को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर जेल*

 *अवैध शराब बिक्री करते 02 आरोपी गिरफ्तार - 77 पौवा देशी शराब, ई-रिक्शा और नगद रकम सहित 1.37 लाख रूपये का माल जप्त*

◆ एसपी. धमतरी के निर्देश पर धमतरी पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब परिवहन और बिक्री पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है।

 इसी क्रम में कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आमातालाब रोड स्थित यादव समाज सामुदायिक भवन के पास दो व्यक्ति ई-रिक्शा में शराब रखकर अवैध बिक्री कर रहे हैं।

◆ सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए धमतरी पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर दोनों व्यक्तियों को रंगे हाथ पकड़ा। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में अवैध शराब और परिवहन में प्रयुक्त वाहन बरामद किया गया।

■ *जप्ती सामान*-

◆ 77 पौवा देशी शराब – कीमत 7,360/-रूपये 

◆ बिक्री रकम – 200/-रूपये 

◆ ई-रिक्शा (क्र. CG-05 AR-4387) – कीमत 1,30,000/-.रूपये

◆  कुल जप्त माल की कीमत 1,37,860/-रूपये 

◆ इस मामले में थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध क्रमांक 228/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

■ *आरोपीगण का विवरण*-: 

◆ (01) गोपाल साहू, पिता शिवराम, उम्र 35 वर्ष, निवासी अधारी नवागांव, धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)

◆ (02)  सूरज निषाद, पिता संतराम निषाद,उम्र 31 वर्ष, निवासी मकेश्वर वार्ड, धमतरी,जिला धमतरी (छ.ग.)

◆ धमतरी पुलिस आमजन से अपील करती है कि अवैध शराब बिक्री या परिवहन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। पुलिस द्वारा ऐसे अपराधों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।


Ad Code

Responsive Advertisement