@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
शहीद नंद कुमार पटेल विश्व विद्यालय रायगढ़ से संबंध राष्ट्रीय सेवा योजना का आयोजन दिनांक 30/01/25 से 09/01/25 तक ग्राम तिलाई में आयोजित है। इसके मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉक्टर देवधरदास महंत जी पूर्व राजस्व अधिकारी साहित्यकार एवम अधिवक्ता हाईकोर्ट बिलासपुर विशिष्ट अतिथि माननीय मणिलाल कौशिक सरपंच ग्राम तिलाई, माननीय श्री वीरेन्द्र जैन सचिव, कोषाध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन प्रो. बी.के पटेल जिला जांजगीर चांपा, प्राचार्य श्री विपिन पांडेय, विद्या सागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा का आज दिनांक 03/01/25 को उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया।राष्ट्रीय सेवा योजना का थीम " मेरा युवा भारत डिजिटल साक्षरता के लिए युवा अभियान" शिविर स्थल – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तिलाईं के आयोजित है इस कार्यक्रम की शुरुवात मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया गया इसके बाद में राष्ट्रीय सेवा योजना का झंडा फहराया गया।कार्यक्रम की प्रस्तुती में सुआ नृत्य में आलिया, सौम्या, नंदनी, किरण की प्रस्तुती थी।विद्यालय शिक्षिका में अंजली महंत,संतोषि यादव, पूनम यादव, जागृति जायसवाल, स्वप्निता जैन, रश्मि साहू आदि शिक्षक, शिक्षिका उपस्थित थे।स्वयं सेवकों में इशीता राठौर, खुशबू पटेल, अनिल,मानस , अरशद, अरनव,रुचि, घृति, सक्षम, चिराग, देवराज, दीपक,काम्या,गरिमा,रिया उपस्थित थे ।