@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक शाला अकलतरा में सात विशेष शिविर का समापन ग्राम तिलई में सम्पन्न हुई समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वीरेंद्र कुमार जैन जी सचिव महावीर शिक्षण समिति अकलतरा, अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार जैन जी अध्यक्ष महावीर शिक्षण समिति अकलतरा, विशिष्ट अतिथि विजय कुमार जैन जी, एस.आर.निराला प्राचार्य शासकीय जमुना प्रसाद वर्मा कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय बिलासपुर विनिता जैन जी , विद्यालय प्राचार्य श्री विपिन पांडे विद्या सागर उ मा शाला अकलतरा राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी वीपी साहू, आदि उपस्थित होकर समापन समारोह को सफल बनाया उनके द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र में माल्यार्पण कर दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कि शुरुआत किया गया तथा स्वयंसेवकों द्वारा स्वागत गीत,लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया गया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई सात दिवसीय विशेष शिविर में मेरा युवा भारत एवं डिजिटल साक्षरता के लिए युवा अभियान,थीम पर सात दिवसीय विशेष शिविर 2025शिविर दिनांक 03 जनवरी से 09/01/2025तक ग्राम तिलई अकलतरा, जिला जांजगीर-चांपा में सम्पन्न हुआ जिसमें शाला परिसर शिविर स्थल ग्राम पंचायत, अस्पताल परिसर सामुदायिक भवन की साफ-सफाई कार्य,गली की नालियों बोरिंग के आसपास, तालाब पुरी ,चौक चौराहों की सफाई, मंदिर परिसर की सफाई, ग्राम की युवा महिला एवं पुरुषों को ग्राम विकास में सहभागिता हेतु जागरूकता रैली। ग्राम के युवाओं को जागरूकता हेतु डिजिटल साक्षरता रैली सांस्कृतिक बौद्धिक एवं निं शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण आदि कार्य किया गया जिसमें स्वयंसेवकों में अरनव, अनिल,मानस, संदीप रिया देवांगन, खुशबू, आलिया अली,दल नायक थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के सहयोगी शिक्षक श्री प्रमोद चौधरी, संतोषी यादव थे।