@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
नगरी ब्लाक में जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास अधूरा पड़ा हितग्राहियों ने कहा पैसा दिया ठेकेदारों को पर भी निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं ,,,,, जनपद सीईओ ने कहा उन ठेकेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई,,,,,,,
नगरी - जिले के कलेक्टर नम्रता गांधी धमतरी के निर्देशानुसार दिन गुरुवार को साहू सदन नगरी में जनपद पंचायत मगरलोड, जनपद पंचायत नगरी, के तहत प्रधानमंत्री जन मन योजना एवं समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रगति की समीक्षा कमार समाज प्रमुखों के साथ अनुविभागीय अधिकारी
राजस्व अधिकारी, साथ ही समस्त जिला स्तरीय , जनपद स्तरीय अधिकारी , ग्राम पंचायत सचिव के उपस्थिति में सदन नगरी में जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों के साथ बैठक आहुति किया गया जिसमें सभी कमार बसआहट क्षेत्र के कमार रहवासी समाज प्रमुख उपस्थित थे प्रधानमंत्री आवास हितग्राहियों ने आधे अधूरे आवास निर्माण व 1 साल में सिर्फ एक किस्त आवास योजना के तहत राशि प्राप्त होना बताया वहीं हितग्राही दबी जुबान में बताया कि इस प्रतिनिधि ने साहू सदन भवन में पहुंचकर कर जनमन योजना एवं समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक के दौरान नगरी ब्लाक में बन रहे जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास आधा अधूरे व 1 साल में एक ही किस्त राशि मिली है दूसरी किस्त एवं अन्य राशि 1 साल से अधिक हो गए हैं अभी तक नहीं डाल है वहीं कुछ हितग्राहियों के द्वारा स्वयं पैसा निकाल कर ठेकेदारों को पैसा दिया गया की हमारा आवास जल्द बने पर पर ठेकेदारों को पैसा मिलने के बाद भी लोगो का भवन निर्माण आधा अधूरा पड़ा हुआ है इस निर्माण कार्य में कोई प्रगति नहीं हुई
इतवारी राम सोरी अध्यक्ष कमार समाज बिरनासिलली क्षेत्र का दबी जुबान में कहा कि मेरे आवास एक वर्ष बीत गया अभी तक दूसरी किस्त नहीं मिला है जिसके कारण मेरे प्रधानमंत्री आवास अधूरा पड़ा हुआ है जिसके चलते झोपड़ी में रहना पड़ रहा है
सुनाराम कमार कमारपारा आश्रित ग्राम ग्राम पंचायत कसपुर निवासी ने कहा कि मेरे द्वारा स्वयं के साथ व फूलबती कमार, लक्ष्मी बाई, सत्यबती, बाई,अमरलाल,गड़ाराय कमार , रामचंद्र कमार,सोनू राम, रामसूरत, दिलीप, लोगों का लोगों का पहली किस्त 40000 ही राशि डाल है ।साथ नगरी ब्लाक के कई ऐसे ग्राम पंचायत में हितग्राहियों का दूसरे किस्त अभी तक नहीं डाला है जिसके चलते कई निर्माण कार्य अधूरे पड़े हुए हैं और बारिश में उन परिवारों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है जिसके चलते अधिकांश कमार परिवार के लोग झोपड़ी में गुजर बसर कर रहे हैं।
जनमन योजना एवं जन कल्याणकारी योजना के प्रगति समीक्षा बैठक के संबंध में जनपद पंचायत नगरी सीईओ करुणा सागर पटेल से जानकारी में कहा कि प्रधानमंत्री आवास की आधे अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द ही पूरा किया जायेगा वही एक वर्ष में एक ही किस्त हितग्राहियों को प्राप्त हुए इस पर कहा कि योजना के तहत कुछ कार्यों में त्रुटि हुआ है सुधार कर जल्द ही बाकी पैसा जारी किया जाएगा वही आवास निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा हितग्राहीयों से पैसा लेकर अभी तक निर्माण कार्यों का प्रगति नहीं किया गया है ऐसे ठेकेदारों पर कड़ी कार्यवाही किया जाएगा और प्रधानमंत्री आवास को जल्द पूर्ण कराया जाएगा आगे कहा कि इस समीक्षा बैठक विशेष कमार जनजातियों के परिवार के था जो अपनी समस्याओं को बता कर उसका निराकरण जल्द शासन प्रशासन द्वारा किया जाएगा ।