@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
मां शारदा और छत्तीसगढ़ महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में किशोर कुमार जांगड़े नोडल प्राचार्य शा.हायर सेकेंडरी स्कूल करेली बड़ी और विशिष्ट अतिथि में यादराम निषाद पैरेंट कमिटी शिक्षाविद साथ ही रोशन लाल साहू , (प्रेसिडेंट पैरेंट कमिटी) तुलेश्वरी साहू (वॉइस प्रेसीडेंट) गीतेश्वर साहू (शिक्षक), ए.आर.साहू (शिक्षक) हेमदास, भुनेश्वर साहू, रितेश साहू (निरीक्षक) आदि उपस्थित थे मुख्य अतिथी ने रिबन काटकर सभी खिलाड़ियों को गुलाल- चंदन लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया विद्यार्थियों ने कबड्डी, खो-खो, दौड़, बैक रेस, सैक रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, कुर्सी दौड़, रिले रेस, फ्रॉग रेस, फुगड़ी, बिस्किट रेस, सॉट पुट, आदि खेलों में भाग लिए । बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ- साथ खेल भी अति आवश्यक है इससे बच्चों में छुपी हुई प्रतिभाओं को जगाया जा सकता है। इस अवसर पर प्रधान पाठक सी. एम. साहू, खेल प्रभारी कांति निषाद , गोदावरी साहू, टिकेश्वर ध्रुव, उत्तम साहू, भूपेंद्र साहू, भाग्यश्री साहू, जागेंद्र साहू, उपासना साहू, ओमकार साहू, कुंती साहू, मनोज साहू, आदि सम्मिलित थे।