@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @
मगरलोड। ग्राम भेण्डरी में गौ संवर्धन हेतु बाईट फ्यूचर एकेडमी एवं ग्राम वासियों के सहयोग से भागवत महापुराण कथा का आयोजन हुआ महापुराण के छटवे दिन कुरूद विधायक अजय चंद्राकर पूर्व केबिनेट मंत्री का आगमन हुआ जिसमें सर्व प्रथम अजय चंद्राकर ने यज्ञापीठ नमन कर आशीर्वाद प्रदान क्षेत्र के खुशहाली समृद्धि और खुशहाली का कामना की साईट फ्यूचर एकेडमी के सदस्यों द्वारा विधायक जी गमछा और श्रीफल भेंट देकर सम्मान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भेण्डरी युवाओं ने जो गौ संवर्धन के लिए भागवत महापुराण कथा का आयोजन बड़ा ही सराहना की साथ यह अच्छे कर्म का संदेश देता है। और समाज के लिए प्रेरणा है। युवाओं संकल्प कि गतिविधियां ही समाज को संस्कार सिखाता है। साथ विधायक जी मदन मोहन मालवीय के कुछ पंक्तियां के सुनकर लोगों का मार्गदर्शन किया। साथ उन्होंने कहा कि लोग जानते हैं सबकी एक दिन मृत्यु होना फिर लोग पाप करते हैं। लोग धर्म आ और सत्कर्म करें तो पापा समाज समाप्त हो जायेगा। साथ ही यहां महापुराण पुरे सहयोग से किया जा। महापुराण कथा जो भी दान दक्षिणा प्राप्त होगा ।उस राशि का गौ माता कि संरक्षक में उपयोग किया जायेगा । भागवताचार्य रत्नेश राममिलन पाण्डेय द्वारा आज सुदामा चरित्र,पौडक ,समरासुर कथा का रसपान काराया । साथ इस कार्यक्रम सरपंच प्रीतरामदेवांगन जनपद सदस्य डॉ गिरीश साहू , किसान नेता बीरेंद्र साहू, भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम साहू, जनपद सदस्य,डागेश्वर सोनकर , कमलेश ढोकने , नीलकंठ सिंन्हा, उपसरपंच सेवक राम बांधे, आनंद पटेल, रोहित पटेल, साहू समाज अध्यक्ष घनश्याम साहू आदि ग्रामीण जन मौजूद थे।