राजिम। राजिम कुंभ कल्प मेला में साहू समाज राजिम भक्तिन मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन भोग भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। 12 फरवरी से प्रारंभ हुआ यह भंडारा 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक चलेगा। भंडारे में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु नि:शुल्क भरपेट भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। भोजन प्रसादी के रूप में चावल दाल सब्जी परोसी जा रही है। समिति द्वारा लाउड स्पीकर से अनाउंस कर मेला घूम रहे लोगों को भोजन के लिए आमंत्रित किया जाता है। प्रतिदिन भंडारे की शुरुआत राजिम माता की पूजा अर्चना के साथ की जाती है।
*आज नगर साहू संघ राजिम की ओर से भोग भंडारा की व्यवस्था*
शुक्रवार को नगर साहू संघ राजिम द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई थी। नगर साहू संघ के अध्यक्ष भवानी शंकर साहू के नेतृत्व में प्रसादी वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी होरीलाल साहू, आकाश सिंह राजपूत, भक्तिन मंदिर समिति के अध्यक्ष लाला साहू, उपाध्यक्ष होरीलाल साहू, वरिष्ठ मनीराम साहू, किशन लाल साहू, नवीन साहू, श्याम साहू, मिंजुन साहू, रामकुमार साहू, भोले साहू, घनश्याम वंदना साहू, डॉ ओंकार साहू, विष्णु साहू, चोवाराम साहू, रमेश साहू, ईश्वरी साहू, बाबूलाल साहू, मुकेश साहू, वामन साहू, बादल साहू ने भंडारा में सहयोग प्रदान किया।