नवापारा - राजिम समीपस्थ ग्राम पारागांव के सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं समाजसेवी लक्ष्मीनाथ बांसवार को समता साहित्य अकादमी छ. ग. में अकादमी के प्रातांध्यक्ष श्री जी. आर. बंजारे "ज्वाला" जी द्वारा विशेष आमंत्रित सदस्य के पद पर पुनः मनोनयन किया गया है। श्री बांसवार जी ने अकादमी के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया है। आपके द्वारा संचालित श्री रामलीला बाल नाट्य आदर्श श्री रामयाण मंडली वालो ने तथा ग्रामवासियों ने बधाई दिए हैं।।