नगरी/सिहावा - आज सुबह सांकरा बस स्टैंड नंदी चौक में सोन्डुर रोड नगरी आ रहे सफेद रंग की कार cg 04 HB 7481 इसी बीच सांकरा के नंदी चौक समीप सांकरा सोसायटी कार्यलय के सामने एक अज्ञात महिला को ठोकर मारकर कार गाड़ी चालक फरार हो गया, बताया गया कि महिला घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया घटनाक्रम में महिला की पहचान नहीं हो पाई है।उक्त मामले की जांच सिहावा पुलिस कर रही है।