नगरी/ सिहावा - मोर गांव के विकास मोर सपना को लेकर मिथलेश पटेल प्रत्याशी जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 21 ने 15 बिंदुओं पर विकास कार्य की एक नई सोच और इस सोच को धरातल में लाने संकल्प लेकर इस चुनाव में उतरकर सभी मतदाताओं से जनसंपर्क कर आम मतदाताओं से जनसमर्थन मांगा रहा और विकास कार्यों की एक नई सोच रखने वाले युवा प्रत्याशी मिथलेश पटेल जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 21 अन्तर्गत हिन्छापुर , सांकरा, भैंसा सांकर में भारी जनसमर्थन मिल रहा।
मिथलेश पटेल ने विकास कार्यों की उद्देश्य लेकर इस चुनाव मैदान में उतरकर अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं इनका उद्देश्य है
1. माईदन्तेश्वरी प्रागंण की सौन्दर्यकरण
2. शहीद गैंदसिंह नायक चौक से लेकर समसान घाट तक महावीर पारा से हिन्छापुर व भोथली जाने का मार्ग ल.ए.ड. मास्क लाईट लगाना,
3. सांकरा व हिन्छापुर में छुटे हुए हितग्राहियों का नाम आवास में नहीं है उनका नाम प्रधान मंत्री आवास प्लस में जोड़ना और माननीय प्रधानमंत्री,व मुख्यमंत्री के सपने हर घर मकान पक्का ये सपने को धरातल में लाने हमेशा आगे रहुंगा,
4. कोरमुड़ पारा, रामनगर, भैसासांकरा, हिन्छापुर, छिन्दपारा करात तालाब , समेत सभी तालाब में बोर खनन व सौन्दर्यकरण करवाने का सपना
5. श्मसान घाट का सौन्दर्यकरण व बोर खनन् और आहता निर्माण करवाना व शोभाकार छायादार पौधारोपण हरियर परिवार के संग मिलकर ,
6. मानस सम्मेलन स्थल का सौन्दर्यकरण मानस मंच का नवनिर्माण करवाना ,
7. स्टेडियम स्थल को बड़े रूप में आकार देना एवं एल .ए. डी. मास्क लाईट खिलाड़ियों के लिए सुविधाओं उपलब्ध करवाना
8. अस्पताल में एम.बी.बीएस, डाक्टर की कमी व अस्पताल में होने वाली परेशानियों को दूर कर सुविधा दिलाना।
9. सांकरा अस्पताल में 108 व 102 गाड़ी कि सुविधा दिलवाना व सरकार से मांग कर हर सुविधा उपलब्ध,
10. खुली हुए नालियों को ढक्कन लगाने का प्रयास व कच्ची नाली ,कच्ची सड़क पक्की निर्माण करवाने का प्रयास
11. वृद्धा पेशन व विधवा पेशन,हर विकलांग को पेंशन दिलवाने का सरकार से प्रयास।
12. किसानो के लिए जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सांकरा में खुलवाने
13. जिन स्थानों पर सौरऊर्जा पानी टंकी आवश्यकता है, वही स्थानों पर पानी टंकी निर्माण करवाना
14. सरकार से मिलने वाली सुविधाओं योजनाओं को सांकरा व हिन्छापुर के हर गली मोहल्ले व हर व्यक्ति तक पहुंचाना और लाभ दिलाना,
15. उपार्जन केन्द्र सांकरा मंडी में आहता निर्माण की आवश्यता उसे दूर करने का प्रयास । इन सब कार्यों को लेकर आम मतदाता तक पहुंचकर लोगो से समर्थन और आशीर्वाद मांग रहा मिथलेश पटेल ।
