वार्ड क्रमांक 7 के संजय भट्ट के निधन पश्चात उनके शोक संतप्त परिवार से नव निर्वाचित पार्षद चेलेश्वरी लखन साहू ने भेंट कर परिजनों को ढांढस बंधाया।परिजनों को तत्काल 2000 रुपये की आर्थिक सहायता श्रद्धांजलि योजना के तहत प्रदान करवाने के साथ ही पार्षद ने अपनी ओर से हर सम्भव सहायता प्रदान करने का आश्वासन देकर परिवार जनों को दुख की इस घड़ी में साथ निभाया।पार्षद चेलेश्वरी लखन साहू ने कहा कि समस्त वार्डवासी उनका परिवार का हिस्सा है और वे हरेक के सुख और दुख में सदैव भागीदारी निभाएंगी।
