Ad Code

Responsive Advertisement

16 वर्षीय लड़के की समुद्र में डूबने से मौत


नगरी। धमतरी जिला के नगरी सिहावा से बेहद दुखत ख़बर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि यहां परिवार, स्वच्छता दीदीयों और अन्य लोगों के साथ जगन्नाथ पुरी उड़ीसा घूमने गए जहा 16 वर्षीय लड़के की समुद्र में डूबने से मौत हो गई,इस घटना के बाद नगर में शोक है, परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल है।

जानकारी के मुताबिक धमतरी जिला के नगर पंचायत नगरी के वार्ड नंबर तीन रामनगर के रहने वाले 16 वर्षीय हिमांशु पिता हेमंत यादव 25 मई को अपने परिजन और अन्य लोगों के साथ उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी गया हुआ था, 26 मई को समुद्री तट पर पहुंचे जहां समुद्र में नहाने के दौरान युवक समुद्र की लहरों में समा गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।


 बताया जा रहा है कि इस दौरान साथ में गए परिजनों और लोगों ने हिमांशु को ढूंढने की भरपूर कोशिश की पर उनका कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद मामले की सूचना स्थानीय पेंटा गोटा पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम ने लड़के की तालाश शुरु कर दी।

वहीं कड़ी मशक्कत के बाद लड़के की शव 27 मई को जगन्नाथ पुरी से कुछ ही किमी. की दूरी पर बरामद किया गया है, वहीं स्थानीय पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पुरी भेज दिया है, जिसके बाद परिजन आज शव को लेकर पहुचेंगे, इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर दिया है।




Ad Code

Responsive Advertisement