Ad Code

Responsive Advertisement

*जनदर्शन में पूरी हुई दिव्यांग नरोत्तम और रामाधनी की आश*


 

*जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सार्वा ने दिए वाकर और श्रवण यं़त्र* 

धमतरी / जिला कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को कलेक्टर जनदर्शन का आयोजित किया जाता है। इस सप्ताह आयोजित जनदर्शन कुछ जरूरतमंदों के लिए खास व सुकून देने वाला रहा। कलेक्टर जनदर्शन में ग्राम हरफ़तराई के दिव्यांग श्री नरोत्तम बंजारे और ग्राम गिरहोलाडीह, सिंगपुर निवासी श्री रामाधीन सिन्हा ने वाकर और श्रवण यंत्र प्रदान करने के लिए कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। कलेक्टर श्री मिश्रा ने आवेदन पर संवेदनशीलतापूर्वक विचार करते हुए तत्काल इन्हें वाकर और श्रवण यंत्र प्रदान करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्रीमती मनीषा पाण्डेय को दिये। समाज कल्याण विभाग द्वारा तत्काल इन हितग्राहियों से आवश्यक दस्तावेज लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सार्वा के हाथों इन्हें वाकर और श्रवण यंत्र वितरित कराया गया । 

वाकर मिलने पर दिव्यांग  नरोत्तम बंजारे ने कहा कि पहले अपने रोजमर्रा के कामों को करने के लिए काफी परेशानी होती होती थी। खासकर ऐसे काम जो एक जगह से दूसरी जगह जाकर करने हो उन कामों के लिए दूसरों पर आश्रित रहना पड़ता था। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा मुझे वाकर प्रदान किया गया है, जिसकी मदद से मैं धीरे-धीरे ही सही पर बिना किसी सहारे के गंतव्य तक पहुंच सकता हूं। वहीं श्रवण बाधित श्री रामाधीन सिन्हा ने कहा कि बढ़ती उम्र के साथ सुनने की शक्ति कम हो गयी है, किसी की बातें न सुन पाने से परेशानी होती थी। ऐसी स्थिति में मन में संकोच होता था। लेकिन अब मुझे श्रवण यंत्र मिल गया है, जिससे अब मै किसी की बात सुन सकता हूं और अपनी बात उनके साथ बिना संकोच के कर सकता हूं। वाकर और श्रवण यंत्र मिलने पर नरोत्तम और रामाधीन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ऐसी जन हितैषी योजना संचालित करने के लिए ह्दय से धन्यवाद दिया है। 

                 उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, सुखद सहारा, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, परिवार सहायता, वरिष्ट नागरिक सहायता, मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा, नशाबंदी, उभ्यलिंगी समुदाय के व्यक्तियों का सशक्तिकरण, कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण प्रदाय,  दिव्याग छात्रवृत्ति, कुष्ठ कल्याण जैसी अनेक योजनाएं संचालित की जाती है, जिनका लाभ आमजन ले सकते है। विभागीय योजना से संबंधित जानकारी हेतु समाज कल्याण विभाग कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Ad Code

Responsive Advertisement