Ad Code

Responsive Advertisement

*धमतरी पुलिस,थाना कुरूद द्वारा ग्राम परखंदा में अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही*


*आरोपी से कुल 19 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1900/- रूपये एवं बिक्री रकम 240/- रूपये जुमला 2140/- रूपये जप्त कर,धारा 34 (1)(ख)आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही* 


*संक्षिप्त विवरण*-: धमतरी पुलिस थाना कुरूद को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम परखंदा के बीचपारा में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना पर ग्राम परखंदा बीचपारा में थाना कुरुद स्टॉफ द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी सन्नी निर्मलकर पिता नकुल निर्मलकर उम्र 22 वर्ष साकीन परखंदा,अपने घर के सामने अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था,जिसके कब्जे से थैले के अंदर 19 पौवा देशी मशाला शराब कीमती 1900/- रूपये एवं बिक्री रकम 240/- रुपये जुमला रकम 2140/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.138/25 धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

*आरोपी का नाम -:* सन्नी निर्मलकर पिता नकुल निर्मलकर उम्र 22 वर्ष साकीन परखंदा, थाना कुरूद, जिला-धमतरी (छ०ग०)

धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर,लगातार वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कुरुद से प्रआर. डैनी मंडावी,आरक्षक राजेश बंजारे,भगवान दास बघेल सहित कुरूद पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Ad Code

Responsive Advertisement