Ad Code

Responsive Advertisement

*धमतरी-नगर लकड़ी से भरी ट्रक के एक्सीडेंट हो जाने से रास्ता हुआ जाम पुलिस की तत्परता, सेवा भावना और जनहितैषी*


  

*हाईवे एवं थाना केरेगांव पुलिस की तत्परता से चंद मिनटों में बहाल हुआ यातायात - पलटी हुई ट्रक से फैली लकड़ी हटाकर दिया राहगीरों को राहत*

🔹 *त्वरित पुलिस कार्यवाही और जन सहयोग से हाईवे-02 एवं केरेगांव पेट्रोलिंग ने की यातायात पूर्णतः सुचारू*

▪️ एसपी. धमतरी के दिशा-निर्देशन में धमतरी पुलिस,थाना/चौकी सहित हाइवे पेट्रोलिंग लगातार चौकसी व सतर्कता बरतते हुए आमजन की सुरक्षा और सुविधा के लिए तत्पर रहती है। 

▪️इसी कड़ी में कल दिनांक 17/08/2025 की रात्रि लगभग 10 बजे हाईवे पेट्रोलिंग टीम 02 को सूचना मिली कि धमतरी-नगरी रोड (NH-30) ग्राम सीयादेही के पास लकड़ी से भरी एक ट्रक पलट गई है, जिससे पूरी सड़क पर लकड़ियां बिखर गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।

▪️सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम एवं थाना केरेगांव पुलिस पेट्रोलिंग टीम तत्काल मौके पर पहुँची। स्थिति गंभीर होने पर पुलिस ने तुरंत स्थानीय ग्रामीणों और राहगीरों की मदद से सड़क पर बिखरी लकड़ी को हटाना शुरू किया और कुछ ही समय में यातायात आंशिक रूप से चालू कर दिया। इसके साथ ही दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को हटाने के लिए तत्काल क्रेन की व्यवस्था कर वाहन को साइड कराया गया, जिससे हाईवे का यातायात पूर्णतः बहाल हो सका।

▪️इस त्वरित और मानवीय कार्यवाही से हाईवे पर फंसे यात्रियों, राहगीरों व वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली। मौके पर उपस्थित लोगों ने धमतरी पुलिस की तत्परता, सेवा भावना और जनहितैषी दृष्टिकोण की खुलकर सराहना की।


▪️धमतरी पुलिस आमजन को आश्वस्त करती है कि जनसुरक्षा, दुर्घटना नियंत्रण और यातायात सुचारू बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिले के नागरिकों की सेवा में पुलिस हर परिस्थिति में तत्पर है।

Ad Code

Responsive Advertisement