Magarlod :- ग्राम भेंडरी में सर्वप्रथम जैतखंभ एवं बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्घि और खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। बाबा गुरुघासीदास ने ऊंच-नीच के भेद भाव को मिटाने के लिए सामाजिक समरसता का संदेश दिया है। वे सामाजिक समरसता के अग्रदूत हैं। घासीदास जी के उपदेश समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए वर्तमान युग में भी आवश्यक हैं। गुरु घासीदास जी के व्यक्तित्व-कृतित्व एवं शिक्षाओँ को समझकर अपने व्यवहार में लाने की आवश्यकता है। वे सामाजिक समरसता के प्रणेता हैं।
गुरु घासीदास जी को युग दृष्टा के रूप में वर्तमान युग से जोड़ते हुए बाबा गुरु घासीदास ने मनखे-मनखे एक समान का संदेश देकर विभिन्न समाजों को एक माला में पिरोने का कार्य किया।
सत्य ही मानव की असली आभूषण है। सत्य के संदेश को अपने आचरण में उतारकर सतगुणी बनने की उन्होंने प्रेरणा दी थी। उनके विचार सिर्फ एक समाज नहीं अपितु संपूर्ण मानव समाज के लिए है
संत शिरोमणि घासीदास बाबा जयंती समारोह बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया सर्वप्रथम सतनामी समाज द्वारा घासीदास शोभायात्रा निकालकर गया साथ ही जैतखाम पर सफेद पाताका चढ़ा गया घासीदास बाबा महाआरती लिया गया।। साथ ही अतिथियों का स्वागत सफेद टीका लगाकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि जनपद पंचायत मगरलोड अध्यक्ष वीरेन्द्र साहू,जिला पंचायत सदस्य मीना डेमू साहू सरपंच राजेश्वरी आनंद पटेल जनपद सदस्य विनीता संतशरण साहू पूर्व सरपंच प्रीतरामदेवांगन, पूर्व ग्राम विकास समिति अध्यक्ष नीलकंठ सिन्हा जनपद सदस्य डोशन सिन्हा, पूर्व सरपंच आशाराम साहू उपसरपंच राधे पटेल साहू समाज अध्यक्ष चंद्रहास साहू, कामता साहू,डा चुम्मन साहू, प्रहलाद धुव्र, माणसमणी देवांगन सतनामी अध्यक्ष अशोक डाहरिया धरम माण्डे , जीवन दास डाहरिया, सेवक राम बांधे, नीलकंठ जागड़े, स्वजातीय बंधु मौजूद थे।
