Ad Code

Responsive Advertisement

शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन


 

मगरलोड़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम खड़मा प्रतिवर्ष की भांति वर्ष भी न्यू झमाझम क्रिकेट क्लब के तत्वधान में व समस्त युवा ग्राम वासियों के सहयोग से शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रथम पुरस्कार 12001 रूपये द्वितीय पुरस्कार का 6001रूपये तथा प्रवेश शुल्क का 421 रखा गया है जिसका शुभारंभ दिन रविवार 21-12-2025 शीतल तालाब मैदान पर रखा गया है मोहित मण्डावी -हेट्रिक 6 पर - 30रू   पुलस साहू-हेट्रिक विकेट पर 51 रूाकु, रागिनी मण्डावी - मेडन ओवर में 51 रू मुकेश मरकाम के द्वारा प्रथम विजेता टीम को शील्ड  ,मिथलेश मरकाम के द्वारा दुसरा विजेता टीम को शील्ड |
नियम एवं शर्तें:-

1. प्रत्येक खिलाड़ी एक ही गांव का होना चाहिए।

2. प्रत्येक मैच में आधारा कार्ड लाना अनिवार्य है।

3. जर्क बाल वर्जित है ॥

4. खिलाडी अपना किट बैग स्वयं लावें ।

5. चोटिल होने पर खिलाडी स्वयं जिम्मेदार             होंगा

6. एम्पायर का निर्णय सर्वमान्य होगा।

7. विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय सर्वमान्य होगा |
8. खिलाडी मैदान में अभद्र व्यवहार न करें।
नियम एवं शर्तें:-
सम्पर्क सूत्र

योगेश मरकाम
मो.-9131973723 मो.- 6260316708
मो.-8817742856

मोहित मण्डावी मो. - 8120487410
न्यू झमाझम क्रिकेट क्लब व समस्त ग्रामवासी खड़मा

Ad Code

Responsive Advertisement