Ad Code

Responsive Advertisement

मामा ही निकाला भांजे का हत्यारा मामा गिरफ्तार


राजू साहू की खास रिपोर्ट 

   *मामला थाना सिटीकोतवाली गरियाबंद।*

थाना सिटीकोतवाली को सूचना मिली की ग्राम दर्रीपारा (कोचवाय) निवासी जयलाल निषाद अपने घर के आंगन में खून से लथपथ हालत में जमीन पर गिरा पड़ा है। सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सिटीकोतवाली और टीम मौके पर रवाना हुई। मौके पर जयलाल निषाद मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। देखने में शरीर में मारपीट और चोंट के निषान मौजूद थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा थाना प्रभारी गरियाबंद को उक्त प्रकरण की बारिकी से जाँच करने के निर्देष दिये गये। जिस पर मर्ग पंचनामा कार्यवाही कर मर्ग क्रमांक 40/2025 धारा 194 बीएनएसएस कायम का जाँच कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जाँच के दौरान गवाहों का कथन एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर प्रकरण में प्रथम दृष्टिया हत्या का अपराध पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103(03) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण विवेचना के दौरान संदेही आरोपी चन्द्रकुमार निषाद को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया। जिसमें उसने बताया कि मृतक जयलाल निषाद रिष्ते में भांजा लगता है। जो आदतन शराबी होने से शराब के नषे में आये दिन झगड़ा विवाद करता था। दिनांक 17.08.2025 के रात्रि पुनः झगड़ा विवाद करने से तंग आकर जान से मारने की नियत से चुल्हा के पास रखे लोहे के चौकार फुंकनी पाईप उसके सिर में प्राणघातक हमला कर चोंट पहुॅचाया। जिससे लहुलुहान होकर मृतक जमीन में गिर गया। उसके बाद उसके सीने के उपर बैठकर गला दबाकर हत्या करना स्वीकर किया। प्रकरण के आरोपी चन्द्रकुमार निषाद पिता स्व0 धनसिंग निषाद उम्र 45 साल साकिन दर्रीपारा विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से समक्ष गवाहन के विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

*गिरफ्तार आरोपी-* 

चन्द्रकुमार निषाद पिता स्व0 धनसिंग निषाद उम्र 45 साल साकिन दर्रीपारा (कोचवाय) थाना व जिला गरियाबंद

Ad Code

Responsive Advertisement