Ad Code

Responsive Advertisement

नवरात्री के प्रथम दिन में 48 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण


 शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक शाला बुडेनी मे सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9वी मे अध्यनरत पात्र 48 बालिकाओं को निशुल्क साइकिल का वितरण दिनांक 22.09.2025 दिन सोमवार को नवरात्री के प्रथम दिन किया गया

जिसमे मुख्य अतिथि मीना डेमू साहू जिला पंचायत सदस्य सभापति, जनपद सदस्य मूलचंद साहू, सरपंच खेमू साहू, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्याम साहू एवं सभी सदस्यो की उपस्थिति मे किया गया कार्यक्रम मे प्राचार्य मोहन ज्योति साहू, व्याख्याता ममता चंद्राकर, परमेन्द्र महिलवार, राजू राम साहू, चंद्रशेखर निषाद, संजीव कंसारी, भीखम कँवर, प्रमिला साहू, राहुल साहू, मनीष बंजारे, प्रदीप, दीप्ती शर्मा एवं समस्त स्टॉप उपस्थिति रहे साईकल पाकर बालिकाओं के चेहरे मे मुस्कान थे

Ad Code

Responsive Advertisement