Ad Code

Responsive Advertisement

▪️ *धमतरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही- ट्रैफिक पुलिस द्वारा 50 से अधिक मोडिफाईड सायलेंसर जप्त कर रोड रोलर से किया गया नष्टीकरण*


▪️ *ध्वनि प्रदूषण व असामान्य शोर से निजात दिलाने यातायात पुलिस का अभियान सफल*


▪️ *आमजन की सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर धमतरी पुलिस का सख्त संदेश*


◆ धमतरी पुलिस की यातायात शाखा द्वारा जिले में चलाए जा रहे यातायात नियमों के पालन व प्रदूषण नियंत्रण हेतु विशेष अभियान के तहत बुलेट मोटरसायकल में लगाए गए अवैध मोडिफाईड सायलेंसरों पर कड़ी कार्यवाही की गई।


◆ *कार्यवाही का विवरण*

● धमतरी पुलिस को लगातार आम नागरिकों से शिकायत मिल रही थी कि कुछ वाहन चालक अपने मोटरसायकल, विशेषकर बुलेट मोटरसायकल में मोडिफाईड सायलेंसर लगाकर तेज और असामान्य ध्वनि उत्पन्न करते हैं। इस प्रकार का शोर न केवल नागरिकों को परेशान करता है, बल्कि ध्वनि प्रदूषण फैलाकर आमजन के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालता है।

इस पर संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया और विभिन्न स्थानों पर चेकिंग करते हुए 50 से अधिक वाहनों से मोडिफाईड सायलेंसर जब्त किए।


◆ *नष्टीकरण की प्रक्रिया*-: 

● जप्त किए गए सभी सायलेंसरों को यातायात थाने परिसर में रोड रोलर चलाकर सार्वजनिक रूप से नष्ट किया गया। यह कार्यवाही आमजन को यह संदेश देने के उद्देश्य से की गई कि कानून के विपरीत कार्य करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाती रहेगी।


◆ *वाहन चालकों को चेतावनी*-: 

● वाहन मालिकों व चालकों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि भविष्य में अपने वाहन में मोडिफाईड सायलेंसर अथवा प्रेशर हार्न का उपयोग न करें। यदि दोबारा ऐसे वाहन पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ और भी सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


◆ *धमतरी पुलिस यातायात नागरिकों से अपील करती है कि-*

● पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण में सभी की सहभागिता आवश्यक है।

● मोडिफाईड सायलेंसर और प्रेशर हार्न का उपयोग न केवल गैरकानूनी है बल्कि स्वास्थ्य और शांति के लिए भी हानिकारक है।

● मोटरयान अधिनियम का पालन करें, यातायात नियमों का सम्मान करें और सुरक्षित यात्रा करें।


◆ धमतरी पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेगा और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर इसी प्रकार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Ad Code

Responsive Advertisement