Ad Code

Responsive Advertisement

*ग्राम मेघा का मान बढ़ाया, प्रदेश स्तर में परचम लहराया*


22वी सब जूनियर एवं अंडर 23 *राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता* का आयोजन बहतराई एथलेटिक्स स्टेडियम, बिलासपुर में हुआ जिसमें प्रदेश के सभी जिलो एवं अन्य इकाई से लगभग 1800 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया।


ग्राम मेघा के होनहार युवक रामकरण निषाद ने अपने अदम्य साहस और प्रतिभा का परिचय देते हुए, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई जैसे बड़े शहरों के उन खिलाड़ियों को भी परास्त कर दिया, जो विशेष कोच, प्रोटीन सप्लीमेंट्स और सिंथेटिक ट्रैक जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ अभ्यासरत है।

🏃🏻‍♂️ *रामकरण ने 400×100 मीटर दौड़ मात्र 44 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल🥇जीतकर* एक बार फिर पूरे प्रदेश में ग्राम मेघा का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज कराया।

Ad Code

Responsive Advertisement