Ad Code

Responsive Advertisement

मगरलोड गायत्री मंदिर के शिव मंदिर से तांबे की जलहरी की चोरी


 

तीन दिन के बाद भी पुलिस चोर को नहीं पकड़ पाया 

गायत्री परिवार हिंदू संगठन बजरंग दल में आक्रोश

मगरलोड -विकासखंड मुख्यालय मगरलोड की गायत्री मंदिर के सामने बरगद पेड़ के नीचे श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिवलिंग की मंदिर विराजमान की गई है जहां नगर के श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना प्रतिदिन की जाती है जिसमें भगवान शिवलिंग के ऊपर पानी की धार लगातार बहती रहे उसके लिए तांबे की जलहरी रखी गई थी जिसे अज्ञात चोर द्वारा 5 सितंबर को प्रातः 5:45 पर तांबे की जलहरी को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है जिसकी जानकारी सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से पता चलने की जानकारी गायत्री प्रज्ञा पीठ के लोगों ने दी है गायत्री प्रज्ञापीठ गायत्री परिवार के अध्यक्ष सचिव सदस्य आश कुमार साहू गोविंद साहू देवा बिंझेकर राधे सिन्हा मेन सिंह हिरवानी ने चोर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग करते हुए सामान की वापसी की मांग की है

 इस संबंध में गायत्री प्रज्ञा पीठ के पदाधिकारी मेन सिंह हिरवानी ने कहा की कार्रवाई चाहती हूं लेकिन उचित कार्रवाई नहीं होने से निराश होने लगा हूं की बात कही 

वहीं बजरंग दल के रवि साहू ने कहा कि चोर लोग हिंदू धार्मिक जगह पर क्यों टारगेट करते हैं इसकी कड़ी निंदा करते हैं और चोर गिरोह के नहीं पकड़ने पर आंदोलन की बात कही 

थाना प्रभारी मगरलोड एस आई लक्ष्मीकांत शुक्ला ने कहा कि चोरी करने वाले नाबालिक हैं उस पर कार्रवाई नहीं हो रही है खरीदने वाले कबाड़ी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करेंगे 

फिर तो चाहे कम उम्र होने पर चोरी कर मामला पर कार्रवाई नहीं होने से हौसले बुलंद होते जाएंगे तथा चोर की चोरी की सामान खरीदने वाले पर प्रतिबंधात्मक सामान्य कार्रवाई करने से उसका भी हौसला लगातार बुलंद होता रहेगा

Ad Code

Responsive Advertisement