Ad Code

Responsive Advertisement

*फर्जी इनकम टैक्स रेड गिरोह के एक और खुलासा : सिटी कोतवाली पुलिस ने मास्टरमाइंड महिला आरोपी को किया गिरफ्तार*

 


*डॉ. राठौर के घर काम करने वाली महिला ही निकली वारदात की सूत्रधार - घर का नक्शा बनाकर दी थी सूचना*

◆ *अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा फर्जी रेड का मामला :नागपुर–दुर्ग- रायपुर.बालोद दल्लीराजहरा से 12 आरोपी पहले ही गिरफ्तार*

थाना सिटी कोतवाली धमतरी पुलिस द्वारा फर्जी इनकम टैक्स रेड कर लूट की योजना बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मामले में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए प्रकरण की मुख्य सूत्रधार महिला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

*प्रकरण का संक्षिप्त विवरण*

प्रार्थी डॉ. दिलीप राठौर, पिता स्व. बाबूलाल राठौर, उम्र 67 वर्ष, निवासी रत्नाबांधा धमतरी द्वारा दिनांक 12.12.2025 को थाना सिटी कोतवाली में लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि दिनांक 17.11.2025 को लगभग 06–07 अज्ञात व्यक्ति उनके मकान में जबरन प्रवेश कर स्वयं को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताते हुए बिना किसी सर्च वारंट के घर के कमरों, अलमारियों एवं लॉकर की तलाशी लेने लगे।


आरोपियों ने करीब 01:30 से 02:00 घंटे तक पूरे घर की तलाशी ली तथा किसी प्रकार की राशि न मिलने पर दो कारों में बैठकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।


● *विवेचना एवं अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश*- 

विवेचना के दौरान थाना पुलिस एवं सायबर सेल धमतरी की संयुक्त टीम गठित कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई।

टीम द्वारा नागपुर, दुर्ग, भिलाई, रायपुर एवं बालोद दल्लीराजहरा में दबिश देकर कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।


आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपराध स्वीकार किया तथा उनके कब्जे से- 

04 चारपहिया वाहन

14 मोबाइल फोन

05 नग जूट की खाली बोरियां (ब्लैक मनी ले जाने हेतु) जप्त की गई।

महिला आरोपी की भूमिका - पूरे षड्यंत्र की सूत्रधार

◆ विवेचना के दौरान गिरफ्तार आरोपी श्रवण ध्रुव के मेमोरण्डम कथन से यह तथ्य सामने आया कि डॉ. राठौर के घर में कार्यरत महिला कर्मचारी सुनैना सोनी उर्फ मोना ने ही गिरोह को घर में बड़ी मात्रा में नकद राशि (ब्लैक मनी) होने की जानकारी दी थी।

आरोपिया ने—

● डॉ. राठौर के घर का नक्शा तैयार करने में मदद की,

● कई बार आरोपी श्रवण ध्रुव को घर बुलाकर नक्शे का मिलान करवाया,

●फर्जी रेड कर इनाम मिलने का लालच दिया।

● महिला आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन को जप्त किया गया है।

एवं आरोपिया के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अप० क्र. 327/25 धारा 204(2), 319 (2), 331(3), 61(2), 3(5) भा.न्या.सं.के तहत कार्यवाही कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

◆ *आरोपिया का नाम* - श्रीमति सुनैना सोनी उर्फ मोना पति कोमल सोनी उम्र 32 वर्ष सा० हटकेशर वार्ड रत्नाबांधा रोड धमतरी थाना सिटी कोतवाली जिला धमतरी

Ad Code

Responsive Advertisement