संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी /सिहावा- नगर निकाय चुनाव में जैसे ही दोनों पार्टियो ने अपना अपना उम्मीदवार भाजपा और कांग्रेस से घोषित उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया व स्क्रुटनी के पश्चात उम्मीदवारों ने जनसंपर्क, चुनाव प्रचार का आगाज किया। इसी कड़ी में नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 06 में अंगद लाल बनपेला निवास में भाजपा से अधिकृत अध्यक्ष पद प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा, भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 06 विकास बोहरा ने सर्वप्रथम अपने गुरूओ से चरण वंदन कर अपने लिए आशीर्वाद मांगा और नगर में जनसंपर्क,व चुनाव प्रचार प्रारंभ किया इस मौके पर वार्ड क्रमांक 06 के निवासी अंगद लाल बनपेला, भाजपा से अधिकृत अध्यक्ष पद प्रत्याशी बलजीत छाबड़ा, पार्षद प्रत्याशी विकास बोहरा,व चुनाव प्रभारी महेंद्र पंडित, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता रूपेंद्र साहु, भावेश चोपड़ा, गोपी कश्यप, मनीष शर्मा, यशवंत निर्मलकर, पार्षद प्रत्याशी सुनील निर्मलकर इत्यादि उपस्थित थे।