(Rknewscgmp) सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के चलते एक महिला की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड अब भी फरार है। बताया जा रहा है आरोपियों ने सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर महिला से लाखों रुपए लिए थे। जब नौकरी नहीं मिली तो पैसे वापस मांगे। नहीं देने पर थाने में शिकायत करने वाली थी कि इससे पहले ही उसकी लाश मिली। मामला दुर्ग जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार 20 सितंबर की सुबह दामोदा-टेमरी गांव के पास खेत में एक महिला का शव मिला था। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। महिला के गले पर चोट के निशान मिले और पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा पत्थर से कुचला हुआ था। महिला की पहचान दुर्ग के बोरसी निवासी गंगोत्री जांगड़े (40) के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। पुलिस जांच में पता चला कि मृतका गंगोत्री जांगड़े (40) दो युवकों के संपर्क में थी।
युवकों ने उसे नौकरी दिलाने का वादा करके पिछले 7-8 महीनों में उससे लाखों रुपये लिए थे। हालांकि, जब उसे नौकरी नहीं मिली, तो गंगोत्री ने उन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया। उसने आरोपियों से साफ कहा कि अगर उन्होंने 20 सितंबर तक उसका इंटरव्यू नहीं कराया, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज करा देगी। यही बात आरोपियों को नागवार गुजरी। उन्हें डर था कि गंगोत्री उनकी धोखाधड़ी का पर्दाफाश कर देगी और उनके राज खुल जाएंगे। इसी डर ने उन्हें गंगोत्री को खत्म करने की साजिश रचने पर मजबूर कर दिया।
वीडियो कॉल के जरिए बनाई हत्या की योजना
मुख्य आरोपी ने निर्भय जांगड़े (19) को 1 लाख रुपये की सुपारी दी। रकम एक बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी गई। हेमलता बंजारे (38) भी इस साजिश में शामिल थी। तीनों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर हत्या की योजना बनाई। साजिश के तहत, गंगोत्री को 19 सितंबर की रात खाना खाने के बहाने एक ढाबे पर बुलाया गया। निर्भय और उसके साथी उसे बाइक पर टेमरी ले गए। वहां, बेल्ट और दुपट्टे से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी गई और पहचान छिपाने के लिए उसका चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया। घटना के बाद आरोपी पास के एक ढाबे पर खाना खाकर लौट आए।
गिरफ्तार आरोपी
हत्याकांड में पुलिस ने जालबांधा खैरागढ़ निवासी निर्भय जांगड़े (19), दुर्ग निवासी जयदीप साहू (19), मनीष बंजारे (19), भिलाई निवासी पवन कुमार सिंह (18), हेमलता बंजारे (38) और एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार किया है। मास्टरमाइंड अभी भी फरार है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश देकर उसकी तलाश कर रही है।