Ad Code

Responsive Advertisement

*ग्राम हथबंद शमशान घाट के पास ताश जुआ खेल रहे 08 जुआरियों के विरुद्ध किया वैधानिक कार्यवाही*


 @ राजू साहू की खास रिपोर्ट @

*08 जुआरियों से 3170/- रूपये जप्त कर उनके विरुद्ध चौकी बिरेझर में धारा 3(2)जुआ एक्ट के तहत की गई वैधानिक कार्यवाही*

*धमतरी पुलिस द्वारा जुआ खेलने वाले जुआरियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है वैधानिक कार्यवाही*

धमतरी पुलिस चौकी बिरेझर द्वारा मुखबिर के बताये जगह जाकर ग्राम हथबंद शमशान घाट के पास आम जगह पर ताश खेल रहे जुआरियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जो रूपये पैसे से हारजीत का दांव लगाकर ताश काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ मिलने पर 08 जुआरियों के कब्जे से नगदी रकम 3170/- रू एवं 52 पत्ती ताश जप्त कर चौकी बिरेझर थाना कुरूद में अप.क्र.14/25 धारा 03(2) छ.ग. जुआ प्रतिशेध अधिनियम के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। 

*जुआरियों का नाम*-:

*(01)* तिलक राम साहू पिता जगेश्वर साहू उम्र 27 वर्ष ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला ध

*(02)* मिलाप राम साहू पिता परदेशी राम साहू उम्र 35 वर्ष ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी 

*(03)* नारद राम साहू पिता हेमराम साहू उम्र 48 वर्ष ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला

*(04)* पुनाराम साहू पिता लीला राम साहू उम्र 30 वर्ष ग्राम करगा चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी 

*(05)* हेमलाल साहू पिता स्व० चिंता राम साहू उम्र 41 वर्ष ग्राम किरवई थाना राजिम,जिला गरियाबंद (छ०ग०)

*(06)* लोकेश विश्वकर्मा पिता द्वारिका विश्वकर्मा उम्र 40 वर्ष ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी। 

*(07)* थानु राम साहू पिता जागेश्वर साहू उम्र 35 वर्ष ग्राम हथबंद चौकी बिरेझर थाना कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०) 

*(08)* राकेश साहू पिता द्वारिका साहू उम्र 41 वर्ष ग्राम हसदा नं. 02 थाना अभनपुर जिला रायपुर (छ०ग०)

उक्त कार्यवाही में चौकी बिरेझर से प्रआर० हेमु साहू,शेष नारायण पाण्डे सहित चौकी बिरेझर पुलिस स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ad Code

Responsive Advertisement