Ad Code

Responsive Advertisement

अवैध रुप से शराब बिक्री कर रहे दो आरोपी के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही*


 @ राजू साहू की खास रिपोर्ट @

*दोनों आरोपियों से कुल 30 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 5790/- रूपये एवं बिक्री रकम 200/- रूपये जुमला 5990/- रूपये जप्त कर,धारा 34 (1)एवं 34(1)(क)आब०एक्ट के तहत की गई कार्यवाही* 

*धमतरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही है वैधानिक कार्यवाही*

▪️ धमतरी पुलिस थाना कोतवाली को मुखबिर के सूचना मिली की सोरिद शराब भट्ठी के आगे एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर सोरिद शराब भट्ठी के आगे थाना कोतवाली द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी पुष्पेन्द्र कुर्रे पिता राम जी कुर्रे उम्र 33 वर्ष साकीन रामसागर पारा धमतरी के कब्जे से थैले के अंदर 11 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 2750/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अप.क्र.10/25 धारा 34 (1)(क) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

*आरोपी का नाम*-: पुष्पेन्द्र कुर्रे पिता राम जी कुर्रे उम्र 33 वर्ष साकीन रामसागर पारा धमतरी,थाना सिटी कोतवाली धमतरी, जिला-धमतरी (छ०ग०)

▪️ धमतरी पुलिस थाना सिहावा को मुखबिर के सूचना मिली की ग्राम चर्रा मोड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा हैं की सूचना के आधार पर ग्राम चर्रा मोड़ के पास थाना सिहावा द्वारा शराब रेड कार्यवाही कर आरोपी टिकेश मरकाम पिता रोहिदास मरकाम उम्र 23 वर्ष साकीन जैतपरी के कब्जे से थैले के अंदर 19 पौवा अंग्रेजी शराब कीमती 3040/- रूपये बिक्री रकम 200/- रूपये कुल 3240/- रूपये को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिहावा में अप.क्र.05/25 धारा 34 (1) आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया है।

*आरोपी का नाम*-: टिकेश मरकाम पिता रोहिदास मरकाम उम्र 23 वर्ष साकीन जैतपुरी

थाना-सिहावा,जिला-धमतरी (छ०ग०)

सम्पूर्ण कार्यवाही में सिटी कोतवाली धमतरी से प्रआर.सौरभ पटेल,थाना सिहावा से प्रआर.रामकुमार कमलवंशी सहित कोतवाली एवं सिहावा पुलिस का विशेष योगदान रहा।

Ad Code

Responsive Advertisement