Ad Code

Responsive Advertisement

14 जनवरी को गोड़वाना कल्याण समिति के द्वारा गोड़वाना मिलन समारोह 2025


@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @

दल्लीराजहरा, जिला बालोद में आयोजित किया गया था। जिसमें जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़, जिला बालोद के सदस्यों द्वारा कला प्रदर्शनी लगाया गया। 

जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ विगत कई वर्षों से अलग-अलग स्थानों और समाजिक कार्यक्रमों में अपने कलाकार सदस्यों के माध्यम से उनके कला को समाज के बीच लाने का प्रयास करता है। जोहार मंच  स्वयं का वर्ष में एक बार प्रदेश स्तर पर भव्य सम्मान समारोह एवं कला महोत्सव का आयोजन करता है जिसमें सैकड़ों आदिवासी कलाकारों सम्मानित किया जाता है। 

इसी कड़ी में दल्लीराजहरा में भी बालोद जिला के कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए बालोद जिला के युवा कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शनी लगायी गई। 

कला प्रदर्शनी प्रभारी भानुप्रताप कुंजाम, नगरी,धमतरी (माइक्रो आर्टिस्ट) ने बताया कि दल्लीराजहरा में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व भीष्म कुंजाम (सजावट कला) अडजाल,  डौंडी ने किया।  रूस्तम मंडावी (कलगी आर्ट) कुमुडकट्टा, हर्षिता सलाम (चित्रकला) गुरूर, श्वेता ठाकुर (चित्रकला) भानुप्रतापपुर आदि ने कला प्रदर्शनी लगाया।

Ad Code

Responsive Advertisement