*धमतरी(मगरलोड)*-छात्र राजनीति से सेवा का संकल्प लेकर छात्र छात्राओं की मदद के लिए सदैव तत्पर एनएसयुआई के वर्तमान जिला सचिव भेपेंद्र कंवर समाज की सेवा और छात्र हीत में काम कर मिशाल पेश कर रहे हैं। पिछले कई वर्षों से वे जनसेवा में सहभागी बनकर अपनी एक अलग पहचान बना रहे हैं।
चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि वे कई बार रक्त दान कर चुके हैं एवं अपने प्रेरक ब्लड टीम के द्वारा कई युनिट ब्लड जरूरतमंदों को उपलब्ध करा चुके हैं साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में वरिष्ठ लोगों को विशेष सहयोग कर जनसेवा का परिचय दे रहे हैं। ग्राम नवागांव (धौराभांठा) के इस समाजसेवी का कहना है कि अगर हम निस्वार्थ भाव के साथ निस्वार्थ जीवन जीये तो सभी का दिल जीत सकते हैं और सबके काम आ सकते हैं। भेपेंद्र ने छात्रहीत में रहकर हमेशा से छात्रों की हर संभव सहायता की है। अब वे समाजहित में बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए सभी के काम आ रहे हैं।