Ad Code

Responsive Advertisement

*समय सीमा की बैठक अब हर मंगलवार को होगी आयोजित*


@ राजू साहू की खास रिपोर्ट @

 

 *अधिकारी हर सोमवार को मुख्यालय में रहकर जनता की समस्याआें को सुनना और लंबित प्रकरणों का निराकरण करना करें सुनिश्चित-कलेक्टर  नम्रता गांधी* 


 *पांचवीं, आठवीं के परीक्षा परिणाम बेहतर करने पालकों की लें बैठक, दसवीं, बारहवीं की ऑनलाईन कक्षाएं शाम के वक्त नियमित रूप से ली जाए* 


 *समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश* 


धमतरी / कलेक्टर  नम्रता गांधी ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक लेकर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को हर सोमवार को मुख्यालय में रहकर आमजनों की समस्या, शिकायत और मांग सहित लंबित प्रकरणों के निराकरण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही सभी अधिकारी, कर्मचारियों को प्रतिदिन दस बजे कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देश उन्होंने दिए। कलेक्टर ने कहा कि समय सीमा की बैठक अब हर मंगलवार को आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही राजस्व अमला को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि हितग्राहीमूलक कार्यों में मृत व्यक्ति को सूची से हटाई जाए और पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाए। इसके अलावा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र तत्काल बनाने, के निर्देश कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री जी.आर.मरकाम, नगरनिगम आयुक्त श्रीमती प्रिया गोयल सहित जिला स्तरीय अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 




Ad Code

Responsive Advertisement