संपादक राजू साहू की खास रिपोर्ट
नगरी /सिहावा - सरल स्वभाव और मिलन सार छवि के धनी व्यक्ति सुक्रमसाय ध्रुर्वा जो वनांचल क्षेत्र में जाना पहचाना नाम है लोग नेताजी के नाम से संबोधित करते है सुक्रमसाय ध्रुर्वा जी को आम मतदाताओं की जनादेश और मांग पर इस बार जनपद सदस्य हेतु क्षेत्र क्रमांक 25 से जनपद सदस्य हेतु चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं क्योंकि आम मतदाताओं का पुरा समर्थन मिलने का आसार बताया जा रहा है।पूर्व में 2009, से 2015 तक सुक्रमसाय ध्रुर्वा ग्राम पंचायत बेलरबहरा के सरपंच रहे और सरपंच संघ के नगरी ब्लाक के उपाध्यक्ष थे। विधायक प्रतिनिधि भी रह चुके हैं और भाजपा पार्टी के संगठन कार्य में हमेशा आगे रहते हैं और भाजपा से सक्रिय समर्पित कार्यकर्ता है अपने कार्यकाल में अनेक विकास कार्य किये जिससे आज भी मतदाताओं में अपनी अलग पहचान और लोगों में एक जनसेवक की अमिट छाप बनाये हुए व्यक्ति हैं वर्तमान चुनाव में भाजपा से जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 25 से संभावित के उम्मीदवार बनकर अभी से मतदाताओं में मेल-मिलाप का दौर चुनाव प्रचार प्रसार का बिगुल छेड़ दिया है सुक्रमसाय ध्रुर्वा को चुनाव मैदान में उतारने को उस वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण प्रोत्साहित कर रहे हैं
जानकारी में ध्रुर्वाजी की अपने बात को बेझिझक बुलंद आवाज व लोगों की जनसमस्याओं बेधड़क आवाज उठाते हैं सुक्रमसाय ध्रुर्वा भाजपा के उस वनांचल क्षेत्र में कद्दावर नेता के नाम से मशहूर है और भाजपा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता है राजनैतिक के साथ साथ समाजिक स्तर पे महत्वपूर्ण भूमिका में हैं फिलहाल चुनावी समीकरण को लेकर क्या भाजपा पार्टी सुक्रमसाय ध्रुर्वा पर विस्वास जता पाता है या नहीं यह चुनावी माहौल बता पायेगा फिलहाल जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 25 मेचका, से ठेनही,बेलरबहरा, नवागांव (सांकरा) के मतदाताओं में इस बार जनपद सदस्य चुनाव में भाजपा से सुक्रमसाय ध्रुर्वा को अपना उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी की मांग व जगह जगह गांव गली में चुनावी चर्चा जोरों पर है। वहीं सुक्रमसाय ध्रुर्वा से चैनल इंडिया, rknews cg mp को बताया कि इस बार इस पुल, सड़क, बिजली, पानी की समस्या व अन्य मुद्दों को शासन प्रशासन तक लाने व मूलभूत सुविधाओं को दिलाने व पहुंचाने का कार्य मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।