*गरियाबंद पुलिस द्वारा ननचु उर्फ फलेश्वर एवं शुभम सोनी को मोटर सायकल चोरी के मामले में किया गया गिरफ्तार।*
*दोनों आरोपी आदतन अपराधी है, जिनके विरुद्ध गरियाबंद एवं रायपुर में विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध है।*
*मामला थाना मैनपुर*।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना मैनपुर पुलिस द्वारा दिनांक 21.09.2025 को हमारा स्टाफ के पेट्रोलिंग में ग्राम धवलपुर की ओर रवाना हुआ था। दबनई नाला के पास मोटर सायकल स्पेलेंडर काला कलर क. सीजी 04 एल 6411 को संदिग्ध लगने पर रोकने का प्रयास किया गया। जो वाहन चालक द्वारा वाहन को बीच रोड में छोडकर जंगल की ओर भागे जिसे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकडे। जिसका उनका नाम पत्ता पुछने पर अपना नाम ननचू ऊर्फ फलेश्वर ऊर्फ फनेश्वर बघेल पिता भुवन बघेल निवासी गरियाबंद एवं पीछे बैठे शुभम सोनी पिता दनिश सोनी निवासी रायपुर का रहने वाले बताये जिन्हे वाहन के दस्तावेज के संबंध में एवं ड्रायविंग लायसेंस के बारे में पुछताछ किया गया। जो वाहन के संबंध में किसी प्रकार का दस्तावेज नही होना बताये। आरोपी ननचू ऊर्फ फलेश्वर एवं शुभम सोनी के द्वारा चोरी का वाहन होना स्वीकार किए। आरोपियों के निशान दही पर एक अन्य चोरी के मोटर सायकल को सिकासेर चौक के पास से मोटर सायकल क्र. सीजी 08 एन 7652 को समक्ष गवाहन के आरोपियों के कब्जे से बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से थाना मैनपुर में अपराध धारा 303 (2), 111 (2) (ख) (7), 3(5) बी एन एस का का बरात पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी ननचू ऊर्फ फलेश्वर एवं शुभम सोनी एक आदतन अपराधी है जिनके विरुद्ध गरियाबंद एवं रायपुर के विभिन्न थानों में पूर्व के चोरी लूट जैसे अन्य कई मामले दर्ज है।
उक्त कार्यवाही में थाना मैनपुर पुलिस टीम का विशेष भूमिका रही।
*गिरफ्तार आरोपी*
01) नाम ननचू ऊर्फ फलेश्वर ऊर्फ फनेश्वर बघेल पिता भुवन बघेल निवासी गरियाबंद
02) शुभम सोनी पिता दनिश सोनी निवासी रायपुर ।
*जप्त सामग्री*
दो नाग मोटरसाइकिल
*आरोपियों के विरुद्ध पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड*
आरोपी ननचू ऊर्फ फलेश्वर ऊर्फ फनेश्वर बघेल के उपर पूर्व में भी वाहन चोरी व लूट तथा अन्य मामले के कई अपराध दर्ज *थाना मैनपुर*
01) अपराध क्र. 02/2025 धारा 331 (4), 305, 3(5), 238 बीएनएस, 25 आर्म्स एक्ट,
02) *गरियाबंद में* अपराध क्र. 08/2020 धारा 279, 337, 338 आईपीसी, 3/181, 146/196, 5/180 एमवी एक्ट,
03) अपराध क्र. 193/2021 धारा 379 आईपीसी
04) अपराध क्र. 151/2023 धारा 379 आईपीसी
05) अपराध क्र. 279/2023 धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी,
06) *थाना तेलीबांधा* जिला रायपुर अपराध क्र. 181/2024 धारा 34 (2) आब. एक्ट का दर्ज है,
आरोपी शुभम सोनी पर थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर 01) *अपराध क्र.* 265/2019 धारा 435, 427, 436, 34 आईपीसी,
02) *थाना पंडरी* जिला रायपुर अपराध क्र. 350/20218 धारा 279, 337, 338 आईपीसी दर्ज है।